गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
20-Mar-2025 07:33 PM
By First Bihar
Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों के कई नियमों को बदला गया है जहां शिक्षकों के उपस्थिति दर्ज करने के लिए ई-शिक्षा कोष एप का उपयोग जाता है। दरअसल, भागलपुर का मामला सामने आया है, जहां इस एप पर 1007 शिक्षकों की उपस्थिति अपडेट नहीं हुआ है। इस गंभीर लापरवाही पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने तुरंत कारवाही करते हुए इससे संबंधित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से जवाब मांगा है।
DEO की जांच में भागलपुर के सात स्कूल ऐसे पाए गए हैं, जहां शिक्षकों की उपस्थिति लगातार शून्य है। भागलपुर ज़िला के सात ऐसे स्कूल जहां 1007 शिक्षकों के अटेंडेस अपडेट नहीं होने का मामला सामने आया है।
कौन-कौन से स्कूल शामिल है
प्राथमिक विद्यालय रुदलपुर सन्हौला
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानगंज
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जरलाही (नगर निगम)
प्राथमिक विद्यालय बालिका मानिकपुर
प्राथमिक विद्यालय गंगटी
डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय सबौर
कन्या प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर नाथनगर
जानकारी के अनुसार, इनमें से तीन स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने वाला ही कोई नहीं है। जब खंड में शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली गई, तो पता चला कि इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। डीईओ राजकुमार शर्मा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षा कोष एप पर दर्ज होना आवश्यक है। अगर कोई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है या जानबूझकर उपस्थिति दर्ज नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि 1007 शिक्षक ई-शिक्षा कोष एप पर उपस्थित नहीं थे वहीं DEO ने सख्त लहजे में कहा कि जो शिक्षक तय समय पर स्कूल नहीं पहुंचेंगे और अपना उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे, उनके खिलाफ निलंबन और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की जाएगी। अगर वार्कनिंग देने पर भी शिक्षक मनमाना करते है, तो कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।