Bihar crime news : 'मेरे पति बिस्तर के नीचे रखते हैं पिस्टल ...', पत्नी के फोन पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार; पढ़िए क्या है पूरी खबर

बेतिया में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार किया है। बिस्तर के नीचे से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 02:11:37 PM IST

Bihar crime news : 'मेरे पति बिस्तर के नीचे रखते हैं पिस्टल ...',  पत्नी के फोन पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार; पढ़िए क्या है पूरी खबर

- फ़ोटो

Bihar crime news : बेतिया जिले से घरेलू हिंसा और अवैध हथियार रखने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने खुद पुलिस को फोन कर अपने पति की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के बिस्तर के नीचे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह मामला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महनागनी गांव का है। यहां रहने वाली महिला सुनीता देवी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उसके पति रमेश पासवान अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं और उन्होंने अपने बिस्तर के नीचे अवैध हथियार छिपा कर रखा है। महिला ने पुलिस को बताया कि घर में हथियार होने की वजह से उसे हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।


पत्नी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और तुरंत आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला द्वारा बताए गए स्थान पर तलाशी ली गई, जहां बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का एक देसी कट्टा बरामद हुआ।


गिरफ्तार युवक की पहचान स्वर्गीय शंकर पासवान के पुत्र रमेश पासवान के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी हथियार रखने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की।


पीड़िता सुनीता देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसके पति रमेश पासवान आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। घरेलू विवाद के दौरान कई बार हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि उसे अपनी जान का डर सताने लगता है। सुनीता देवी ने कहा कि उसके पति बिस्तर के नीचे पिस्टल छिपाकर रखते हैं, जिससे वह हमेशा सहमी रहती थी। उसने आशंका जताई कि कभी गुस्से में आकर उसका पति हथियार का इस्तेमाल भी कर सकता है। इसी डर के कारण उसने पुलिस को फोन कर मदद मांगी।


सुनीता देवी ने यह भी बताया कि घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उसका कहना है कि वह लंबे समय से पति की प्रताड़ना सह रही थी, लेकिन हथियार की मौजूदगी ने उसकी चिंता और बढ़ा दी थी। उसे डर था कि यदि समय रहते पुलिस को सूचना नहीं दी गई तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।


मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को आरोपी की पत्नी द्वारा सूचना दी गई थी कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ को सूचित कर पुलिस टीम गठित की गई और आरोपी के घर पर छापेमारी की गई।


थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के पास से हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घरेलू हिंसा से जुड़े आरोपों की भी जांच की जा रही है।


पुलिस के अनुसार, आरोपी रमेश पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से हासिल किया और क्या वह किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में भी शामिल रहा है।


इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। वहीं यह मामला एक बार फिर घरेलू हिंसा और अवैध हथियारों के खतरे को उजागर करता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी अवैध हथियार या घरेलू हिंसा से जुड़ी जानकारी हो तो बिना डर पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और किसी अनहोनी को रोका जा सके।