1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 02:38:57 PM IST
- फ़ोटो
Bihar vigilance action : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (SVU) ने शुक्रवार को खगड़िया जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगरानी की टीम ने खगड़िया स्थित LEAOकार्यालय) में कार्यरत अकाउंटेंट शिशिर राय को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अकाउंटेंट शिशिर राय पर एक लाभार्थी से कार्यालयीन कार्य के निष्पादन के बदले अवैध रूप से रुपये की मांग करने का आरोप था। पीड़ित लाभार्थी ने इस संबंध में निगरानी विभाग से लिखित शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि संबंधित कार्य समय पर और नियमानुसार करने के लिए अकाउंटेंट द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए निगरानी विभाग ने पहले पूरे मामले की गोपनीय जांच कराई। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाने का फैसला किया। पूर्व निर्धारित योजना के तहत शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ आरोपी के पास भेजा गया। जैसे ही अकाउंटेंट शिशिर राय ने 18 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, वहां पहले से तैनात निगरानी टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी अकाउंटेंट को लेकर LEAO कार्यालय पहुंची। यहां उससे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान टीम ने कार्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिया। दस्तावेजों की जांच इस बात का पता लगाने के लिए की जा रही है कि कहीं इस भ्रष्टाचार में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल तो नहीं हैं।
सूत्रों के मुताबिक, निगरानी विभाग इस पूरे मामले को केवल एक व्यक्ति तक सीमित मानकर नहीं चल रहा है। विभाग को आशंका है कि यह रिश्वतखोरी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा भी हो सकती है। इसी कारण कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस कार्रवाई के बाद LEAO कार्यालय सहित जिले के अन्य सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी का माहौल है। कई अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को आम लोगों ने भी सराहा है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत कदम बताया है।
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट नीति है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे अधिकारी कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जनता से अपील की कि वे बिना डर के रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों की शिकायत करें।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों में निगरानी विभाग द्वारा कई भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि सरकार और प्रशासन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए गंभीर है। खगड़िया में हुई यह कार्रवाई भी उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।फिलहाल आरोपी अकाउंटेंट शिशिर राय को निगरानी विभाग की हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
