1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 11:18:31 AM IST
- फ़ोटो
Bhojpur crime news : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बौली गांव में शुक्रवार को पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बौली गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति थे, जिनका गांव के ही कुछ लोगों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और पंचायत हो चुकी थी, लेकिन मामला पूरी तरह सुलझ नहीं पाया था। शुक्रवार की सुबह बुजुर्ग अपने घर के बाहर या खेत की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
सूचना मिलने पर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाने की कोशिश की। प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद में शामिल लोगों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। वहीं, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी घटनास्थल पर बुलाए जाने की संभावना जताई जा रही है, ताकि साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से एकत्र किया जा सके।
मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर से भोजपुर जिले में जमीनी विवाद के कारण होने वाली आपराधिक घटनाओं को उजागर कर दिया है। आए दिन इस तरह के विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लेते हैं, जिसमें निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा ऐसे विवादों का समाधान कराया जाए, तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।