Land for Job case : लिफ्ट में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की हुई भेंट, तस्वीर बता रही अलग कहानी; क्या हुई बातचीत? पढ़िए क्या है पूरी खबर

लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की अनोखी मुलाकात हुई। दोनों भाई एक ही लिफ्ट में कोर्ट फ्लोर पर जा रहे थे,

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 12:37:14 PM IST

 Land for Job case : लिफ्ट में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की हुई भेंट, तस्वीर बता रही अलग कहानी; क्या हुई बातचीत? पढ़िए क्या है पूरी खबर

- फ़ोटो

Land for Job case : लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। आरजेडी के दोनों बेटे, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, कोर्ट पहुंचे, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। यह खामोशी वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच रही थी। लेकिन इस तस्वीर में देखने से ऐसा लग रहा है तेजप्रताप और तेजस्वी में थोड़ी गहमागहमी का माहौल बना। 


इस मामले में शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार पर आरोप तय किए जाने थे। इसी सुनवाई में शामिल होने के लिए तेजस्वी और तेजप्रताप भी कोर्ट पहुंचे।अनोखी बात यह रही कि कोर्ट के फ्लोर तक जाने के लिए दोनों भाई एक ही लिफ्ट में थे। लिफ्ट में दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा, लेकिन कोई शब्दबद्ध बातचीत नहीं हुई। लिफ्ट में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों के बीच नमस्ते या कोई औपचारिकता भी नहीं हुई। लिफ्ट से बाहर आने पर पत्रकारों ने दोनों से सवाल किए, लेकिन तेजस्वी पूरी तरह चुप रहे, जबकि तेजप्रताप ने केवल कहा, “जाने दीजिए, आगे कोर्ट की कार्यवाही है।”


यह खामोशी उस समय और अधिक मायने रखती है जब याद किया जाए कि तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते का सोशल मीडिया पर इजहार करने के बाद पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने का ऐलान किया गया था। इसके बाद तेजप्रताप लगातार मीडिया में बयान देते रहे और छोटे भाई तेजस्वी का नाम लिए बिना आरोप लगाते रहे।


बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों भाइयों के बीच दूरी साफ देखी गई थी। पटना एयरपोर्ट पर एक यूट्यूबर के साथ तेजप्रताप बातचीत कर रहे थे, तब तेजस्वी अपने साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव के साथ पहुंचे। यूट्यूबर ने तेजस्वी से सवाल किए, लेकिन तेजप्रताप ने छोटे भाई से कोई बातचीत नहीं की।