ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

Bihar News: बिहार के बाप-बेटी ने कर दिया बड़ा कमाल, पिता ने जीता गोल्ड मेडल तो बेटी ने ब्रॉन्ज हासिल कर बढ़ाया मान

Bihar News: जमुई के रहने वाले बाप बेटी ने कमाल कर दिया है. पिता ने बेंगलुरु में आयोजित साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है. वहीं बेटी ने ऑल इंडिया इंटर NIT एथलेटिक्स में कांस्य हासिल कर जिले के साथ साथ राज्य का मान बढ़ा दिया है.

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Wed, 15 Jan 2025 12:59:28 PM IST

Bihar News

राज्य का बढ़ाया मान - फ़ोटो reporter

Bihar News: बिहार के जमुई के रहने वाले बाप-बेटी वे खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बेंगलुरु में आयोजित साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिता ने गोल्ड जीता है जबकि बेटी ने ऑल इंडिया इंटर एनआईटी एथलेटिक्स में कांस्य हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।


दरअसल, जमुई के नक्सल प्रभावित बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत के रहने वाले भोला सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित प्रथम साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 वर्षीय आयु में गोला फेक कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत लिया है। भोला शंकर सिंह इसके पहले भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके हैं। भोला शंकर सिंह वर्तमान में सीआईएसफ में गोवा एयरपोर्ट पर तैनात है। वही भोला सिंह का भतीजा कटौना निवासी छोटू सिंह ने बताया कि उनके चाचा इसके पहले भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके हैं।


वहीं बेंगलुरु में यह प्रतियोगिता 10 से 12 जनवरी तक प्रथम साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 वर्ष के आयु वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया है।  भोला सिंह को गोल्ड मेडल मिलने के बाद जिले में खुशी की लहर है और जिले वासियों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी है।


उधर, भोला शंकर सिंह की बेटी ने भी कमाल कर दिया है। भोला शंकर सिंह की बेटी एकता सिंह NIT दुर्गापुर में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने ऑल इंडिया इंटर NIT एथलेटिक्स में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता NIT सूरतकल, कर्नाटक में 10 से 12 जनवरी को आयोजित हुई थी। एकता ने आठ मीटर दूरी तक गोला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बाप बेटी की इस उपलब्धि की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।