जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 04 Jan 2025 07:11:19 PM IST
बिहार टीम घोषित - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार महिला हैंडबॉल टीम की घोषणा शुक्रवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया में एक पखवाड़े चले आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर की गई। यह टीम 5 से 9 जनवरी 2025 तक स्वर्गीय रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता का आयोजन विद्या विहार आवासीय स्कूल परिसर में किया जाएगा।
आयोजन सचिव और विद्यालय के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा ने चयनित टीम को खेल पोशाक (जर्सी और किट) प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की। टीम में 18 खिलाड़ी, एक टीम मैनेजर और दो प्रशिक्षकों को शामिल किया गया है।
टीम संरचना:
टीम मैनेजर: आलोक कुमार (जहानाबाद जिला सचिव)
प्रशिक्षक:
1. संजीव कुमार (पटना)
2. अभिषेक कुमार सिंह (सारण)
चयनित खिलाड़ी:
1. राधा कुमारी (सीवान)
2. मनीषा कुमारी (सीवान)
3. अनिशा कुमारी (पटना)
4. तनु कुमारी गुरूंग (पटना)
5. मानसी कुमारी (पटना)
6. सोनी कुमारी (पटना)
7. अनन्या कुमारी (पटना)
8. निधि कुमारी (सारण)
9. तृप्ति कुमारी (सारण)
10. पुष्पा कुमारी (सारण)
11. कल्पना कुमारी (बेगूसराय)
12. सुषमा कुमारी (बेगूसराय)
13. प्रिया कुमारी (बेगूसराय)
14. रीना कुमारी (पूर्णिया)
15. खुशी कुमारी (पूर्णिया)
16. रौशनी कुमारी (एसओएस बेगूसराय)
17. छोटी कुमारी (शेखपुरा)
18. ममता कुमारी (मधेपुरा)
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर. के. पॉल, प्राचार्य निखिल रंजन, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, उप-प्राचार्य रीता मिश्रा, एचओडी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, मो. इमरान, चंदन कुमार, राजा, प्रीति पांडेय, विवेक राय, शरद चंद्र पांडेय, अक्षय कुमार, सुप्रिया मिश्रा, अनामिका रजक, और विजय लक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।