ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है .... Bihar School News : ''मुंहमा पर डाल के चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन tejashwi yadav : सुबह-सुबह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे नेता विपक्ष तेजस्वी यादव,जानिए अचानक गवर्नर हॉउस पहुंचने की क्या है वजह Bihar News : सरकारी दफ्तर में जाम छलकाने वाले फॉरेस्टर का अब ऑडियो हुआ वायरल, गाली-गलौज के साथ ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए कर रहे रिश्वत की डिमांड Bihar School: सरकारी स्कूलों में भी मिलेगी प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा, शिक्षा विभाग ने बनाया बड़ा प्लान Anant Singh News: अनंत सिंह जेल से निकलेंगे? कोर्ट में जमानत की अर्जी पर कुछ देर में सुनवाई

Bihar News: 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित, खिलाड़ियों को दिया गया जर्सी और किट

पूर्णिया के परोरा में विद्या विहार स्कूल में आयोजित होने वाले 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित कर दिया गया. सभी खिलाड़ियों के बीच जर्सी और किट का वितरण किया है.

Bihar team declared

04-Jan-2025 07:11 PM

By Tahsin Ali

Bihar News: बिहार महिला हैंडबॉल टीम की घोषणा शुक्रवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया में एक पखवाड़े चले आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर की गई। यह टीम 5 से 9 जनवरी 2025 तक स्वर्गीय रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता का आयोजन विद्या विहार आवासीय स्कूल परिसर में किया जाएगा।  


आयोजन सचिव और विद्यालय के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा ने चयनित टीम को खेल पोशाक (जर्सी और किट) प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की। टीम में 18 खिलाड़ी, एक टीम मैनेजर और दो प्रशिक्षकों को शामिल किया गया है।  


टीम संरचना:  

टीम मैनेजर: आलोक कुमार (जहानाबाद जिला सचिव)  

प्रशिक्षक:  

1. संजीव कुमार (पटना)  

2. अभिषेक कुमार सिंह (सारण)  


चयनित खिलाड़ी:  

1. राधा कुमारी (सीवान)  

2. मनीषा कुमारी (सीवान)  

3. अनिशा कुमारी (पटना)  

4. तनु कुमारी गुरूंग (पटना)  

5. मानसी कुमारी (पटना)  

6. सोनी कुमारी (पटना)  

7. अनन्या कुमारी (पटना)  

8. निधि कुमारी (सारण)  

9. तृप्ति कुमारी (सारण)  

10. पुष्पा कुमारी (सारण)  

11. कल्पना कुमारी (बेगूसराय)  

12. सुषमा कुमारी (बेगूसराय)  

13. प्रिया कुमारी (बेगूसराय)  

14. रीना कुमारी (पूर्णिया)  

15. खुशी कुमारी (पूर्णिया)  

16. रौशनी कुमारी (एसओएस बेगूसराय)  

17. छोटी कुमारी (शेखपुरा)  

18. ममता कुमारी (मधेपुरा)  


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर. के. पॉल, प्राचार्य निखिल रंजन, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, उप-प्राचार्य रीता मिश्रा, एचओडी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, मो. इमरान, चंदन कुमार, राजा, प्रीति पांडेय, विवेक राय, शरद चंद्र पांडेय, अक्षय कुमार, सुप्रिया मिश्रा, अनामिका रजक, और विजय लक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।