Bihar News: बिहार के कटिहार में फिर हुआ नाव हादसा, एक बच्ची की मौत; दो की हालत गंभीर Diwali 2025: इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, जेब भी चमकेगी, घर सजाने के अपनाये ये खास टिप्स और बिल करें आधा Bihar Election 2025: बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, जानिए सीट और नामांकन की तारीख Diwali 2025: दिवाली पर मिठास के साथ जहर? जानिए किन मिठाइयों में होती है सबसे ज्यादा मिलावट Bihar Election 2025: फिर भी सिल गया कुर्ता और पक गई सियासी मिठाई, ‘छोटे सरकार’ के नामांकन की तैयारी पूरी पाकिस्तानी PM के सामने ट्रंप ने कर दी Narendra Modi की तारीफ, कहा "भारत महान देश, मेरे अच्छे दोस्त मोदी का काम शानदार.." रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से धमाल मचाते नजर आएंगे Vaibhav Suryavanshi, मिली यह विशेष जिम्मेदारी Upcoming Releases: दिवाली वीक में फिल्मी तड़का, ओटीटी और सिनेमा घरों में होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, जाने कब और कौन सी मूवी होगी रिलीज Bihar Election 2025: BJP के चाणक्य खुद उतरेंगे मैदान में, आखिर तीन दिनों तक क्यों करेंगे कैंप; अंदरखाने यह चर्चा तेज Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से आजमाएंगे किस्मत, इस दिन करेंगे नामांकन; महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Aug 2025 10:02:49 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 9 सितंबर से यूएई में टी20 फॉर्मेट में शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक संतुलित 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड पर विचार कर रहा है। यह टूर्नामेंट 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी अहम है और भारत मौजूदा चैंपियन के रूप में मजबूत दावेदारी पेश करेगा। सूर्यकुमार यादव कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं लेकिन उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद फिटनेस अनिश्चित है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या कप्तान और अक्षर पटेल उप-कप्तान हो सकते हैं। टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा और सुपर-4 में 21 सितंबर को दोबारा भिड़ंत संभव है। फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा।
संभावित बल्लेबाज और विकेटकीपर: बल्लेबाजी में संजू सैमसन का स्थान पक्का माना जा रहा है, जिन्होंने 2025 में 9 टी20 पारियों में 285 रन बनाए हैं। उधर अभिषेक शर्मा का IPL 2025 में स्ट्राइक रेट 193 रहा, वह सैमसन के ओपनिंग पार्टनर होंगे। यशस्वी जायसवाल रिजर्व ओपनर के रूप में शामिल हो सकते हैं, जबकि श्रेयस अय्यर (IPL 2025: 17 मैच, 604 रन) और तिलक वर्मा (343 रन) मध्यक्रम में मजबूती देंगे। रियान पराग की युवा आक्रामकता भी टीम में जगह बना सकती है। विकेटकीपिंग में जितेश शर्मा पहली पसंद हो सकते हैं, जिन्होंने IPL में RCB के लिए 261 रन बनाए। ध्रुव जुरेल और ईशान किशन बैकअप विकल्प हैं लेकिन किशन की काउंटी में हालिया फॉर्म उनकी दावेदारी बढ़ा सकती है।
ऑलराउंडर और गेंदबाज: हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन-ऑलराउंडर के रूप में स्क्वॉड में पक्के हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का चयन तय माना जा रहा है। कुलदीप यादव की वापसी भी लगभग पक्की है, भले ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेला। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे और हर्षित राणा व प्रसिद्ध कृष्णा अन्य विकल्प होंगे। मोहम्मद शमी की फिटनेस पर संदेह है, जिसके चलते उनकी जगह मुश्किल है।
बाहर होने वाले खिलाड़ी: शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत की टी20 टीम में जगह अनिश्चित है। गिल ने IPL 2025 में 650 रन बनाए लेकिन जुलाई 2024 के बाद से टी20 उन्होंने नहीं खेला है। राहुल की फॉर्म और पंत का पैर का फ्रैक्चर उनकी राह मुश्किल बना रहा है। रवि बिश्नोई (IPL: 9 विकेट) और रिंकू सिंह (206 रन) का खराब IPL प्रदर्शन उन्हें बाहर कर सकता है। नितीश कुमार रेड्डी, युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे भी स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं क्योंकि इनका हालिया प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट और शमी की चोट के कारण बाहर होना तय माना जा रहा है।
संभावित 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड
- बल्लेबाज: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रियान पराग
- विकेटकीपर: जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल/ईशान किशन
- ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान, यदि सूर्यकुमार अनुपस्थित), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर
- गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव (कप्तान, यदि फिट)
शेड्यूल और भारत के मैच: भारत ग्रुप A में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ है। अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगी, इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में। सुपर-4 में 21 सितंबर को दोबारा पाकिस्तान से भिड़ंत संभव है और फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा। यह टूर्नामेंट भारत के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण को आजमाने का बेहतरीन मौका होगा।