ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का नौंवा दिन आज, सदन में इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष pawan singh : 'तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो', पावर स्टार पवन सिंह को लेकर पत्नी का इमोशनल पोस्ट,पढ़िए क्या लिखा Bihar News : बिहार में हुआ गजब खेल : इस जिले में कुर्मी बन गया कहार, 12 साल किया सरकारी नौकरी, जानिए कैसे सच आया सामने Bihar Teacher Vacancy: BPSC TRE-4.0 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगी शिक्षकों की वैकेंसी; मंत्री ने किया एलान Bihar News : सारण में 10 मामलों में 27 अभियुक्तियों को आजीवन कारावास की सजा, गंभीर अपराधों में थे लिप्त pink bus service : अप्रैल से बिहार के इन शहरों में शुरू होगी पिंक बस सेवा, किराया और रूट जानिए PATNA NEWS: काम की खबर : पटना में अब इन रास्तों में नहीं चलेगी ऑटो, यहां देखें नए ट्रैफिक रूट का अपडेट Bihar News : भोजपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम TRAIN NEWS : आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग से जुड़ी बातें क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा

लालू यादव को गाली देने वाले ही एक दिन उन्हें भारत रत्न देंगे, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग कभी कर्पूरी ठाकुर को गालियां देते थे, वे ही आज उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपने पिता और राजद प्रमुख लालू यादव को भी भारत रत्न का हकदार बताया।

lalu yadav and tejashwi yadav

17-Feb-2025 10:20 PM

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कभी कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचारों का विरोध और अपमान करते थे, वे आज उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, "यह समाजवाद और कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा की ताकत है कि जो लोग कभी उन्हें गाली देते थे, वे आज उन्हें भारत रत्न देकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।" इस दौरान उन्होंने अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न का दावेदार बताया और कहा कि उन्होंने भी सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। 


तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में लालू यादव के योगदान पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह आज कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है, उसी तरह आने वाले समय में लोग लालू यादव को भी भारत रत्न देने की बात करेंगे। उन्होंने कहा, "जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं, उन्हें भविष्य में उन्हें भारत रत्न देना होगा।"


तेजस्वी ने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब उनकी सरकार ने जाति जनगणना कराकर पिछड़े और वंचित वर्गों को आरक्षण के दायरे में लाने की कोशिश की थी। लेकिन, जब महागठबंधन की सरकार गिर गई, तो यह प्रक्रिया रोक दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है।


तेजस्वी यादव ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "यह सरकार गरीबों की जान की कीमत नहीं समझती। लापरवाही के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। रेलवे स्टेशनों से लेकर धार्मिक स्थलों तक हर जगह अराजकता और अव्यवस्था है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।"


तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा, "दुर्घटनाएं तो हर बार होती हैं, लेकिन कोई सबक नहीं लेता। सरकार के पास बड़ी-बड़ी योजनाओं और प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपए हैं, लेकिन आम जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।"


तेजस्वी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को इन घटनाओं के लिए जवाबदेही लेनी होगी। उन्होंने मांग की कि इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिहार की जनता से ऐसी सरकारों को सत्ता से हटाने की अपील की, जो गरीबों और आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करती हैं।