Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट
17-Feb-2025 10:20 PM
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कभी कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचारों का विरोध और अपमान करते थे, वे आज उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, "यह समाजवाद और कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा की ताकत है कि जो लोग कभी उन्हें गाली देते थे, वे आज उन्हें भारत रत्न देकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।" इस दौरान उन्होंने अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न का दावेदार बताया और कहा कि उन्होंने भी सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में लालू यादव के योगदान पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह आज कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है, उसी तरह आने वाले समय में लोग लालू यादव को भी भारत रत्न देने की बात करेंगे। उन्होंने कहा, "जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं, उन्हें भविष्य में उन्हें भारत रत्न देना होगा।"
तेजस्वी ने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब उनकी सरकार ने जाति जनगणना कराकर पिछड़े और वंचित वर्गों को आरक्षण के दायरे में लाने की कोशिश की थी। लेकिन, जब महागठबंधन की सरकार गिर गई, तो यह प्रक्रिया रोक दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है।
तेजस्वी यादव ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "यह सरकार गरीबों की जान की कीमत नहीं समझती। लापरवाही के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। रेलवे स्टेशनों से लेकर धार्मिक स्थलों तक हर जगह अराजकता और अव्यवस्था है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।"
तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा, "दुर्घटनाएं तो हर बार होती हैं, लेकिन कोई सबक नहीं लेता। सरकार के पास बड़ी-बड़ी योजनाओं और प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपए हैं, लेकिन आम जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।"
तेजस्वी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को इन घटनाओं के लिए जवाबदेही लेनी होगी। उन्होंने मांग की कि इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिहार की जनता से ऐसी सरकारों को सत्ता से हटाने की अपील की, जो गरीबों और आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करती हैं।