पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
Patna Crime News: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। एक सप्ताह पहले आरा में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में 10 करोड़ की डकैती हुई थी। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज 18 मार्च को राजधानी पटना में लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दे दिया। पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक करोड़ रूपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े पटना में हुई बड़ी लूट की घटना को लेकर विपक्ष को सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पुलिस पर जोरदार हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाक के नीचे फिर आज राजधानी पटना में करोड़ों की लूट हो गयी है। हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है। NDA के बड़बोले अहंकारी नेता चुप है क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है। अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत है। अपराधियों की बहार है क्योंकि CM नीतीशे कुमार हैं।
पटना में दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जमीन रजिस्ट्री कराने आए एक जमीन मालिक से करीब एक करोड़ की लूट हुई है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में लूट की यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।
बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। विपक्ष के भारी दवाब के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया था और उन्हें जरूरी निर्देश दिए थे। इस बैठक का असर आज तब दिखा जब पटना में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए। पटना पुलिस को उम्मीद थी कि इस कदम से अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
पटना में थानेदार समेत 44 पुलिस अधिकारियों के तबादले के तुरंत बाद अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए एक करोड़ रुपए लूटकर नवादा की तरफ फरार हो गए और सुशासन की पुलिस मुंह देखती रह गई। अब हमेशा की तरह पुलिस छानबीन कर रही है और लूटकाडं का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है। पटना में इस बड़ी लूट की गुंज विधानसभा में सुनने को मिलेगी।
बताया जा रहा है कि पीड़ित पटना निवासी रवि कुमार पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने अपने कुछ साथियों के साथ आया था। इसी दरम्यान कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ रोड नंबर 13 के समीप मंगलवार को 1 करोड़ रुपए की लूट हो गयी। हथियारबंद 8 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित कंकड़बाग थाना पहुंचे जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी। इधर पुलिस के मामला संज्ञान में आते ही घटना स्थल का मुआयना किया और पीड़ित राजू के बयान के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की।
बताया जा रहा है कि पीड़ित रवि कुमार पटना के बेऊर निवासी पेशे से ट्रेडिंग का कार्य करते हैं। पीड़ित अपने चार चक्का वाहन से कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ रोड नंबर 14 B के पास कुछ दोस्तो के साथ पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रवि कुमार जमीन मालिक गुप्ता जी नाम के व्यक्ति के पास 1 करोड़ लेकर पहुंचे थे जिस दरम्यान 8 की संख्या में हथियार से लैश अपराधियों ने 1 करोड़ कैश और कार में सवार 4 लोगों के मोबाइल को लुट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हुए है।
फिलहाल इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन कंकड़बाग थाने में दिया गया है। अब देखना यह होगा कि पटना पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है क्योंकि इस घटना को लेकर अब विपक्ष सरकार से सवाल कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि अपराधियों की बहार है क्योंकि CM नीतीशे कुमार हैं।