अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Jan 2025 09:10:10 AM IST
तेजस्वी यादव ने लगाईं क्लास - फ़ोटो REPOTER
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को हाल में लालू यादव के बराबर का पावर दे दिया गया है। इसके बाद पावर मिलते हुए तेजस्वी का एक्शन भी देखने को मिल रहा है। पावर मिलने के दूसरे ही दिन तेजस्वी ने अपनी ही पार्टी के दो विधायक की जमकर क्लास लगा दी है। इसके बाद अब तेजस्वी के इस नए तेवर की काफी चर्चा हो रही है। तो आइए जानते हैं की पूरा वाकया क्या है
दरअसल,तेजस्वी यादव आपके कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा के तहत सासाराम पहुंचे थे। उन्होंने RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसी दौरान तेजस्वी ने अपने एक विधायक को खड़ा किया और कहा- हमारी महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां बताइए। उसके बाद विधायक जी को कोई जवाब नहीं सुझा और वे अगल बगल झांकने लगे। इसके बाद तेजस्वी ने उनकी क्लास लगते हुए कहा कि जब आप विधायक होकर उपलब्धि नहीं बता रहे हैं तो आम लोगों को क्या समझाएंगे।
पांच उपलब्धियां नहीं बता पाए विधायक जी
उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अधिकारी सबको इज्जत देते थे। जो अब नहीं हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक के दौरान तेजस्वी ये कह रहे थे कि पार्टी के नेताओं को आम लोगों के बीच जाकर ये बताना चाहिए कि नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया। सरकार ने तभी काम किया जब उसमें RJD शामिल थी यानि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तभी काम हुआ। तेजस्वी ने सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता और डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा के खिलाफ संगठन के लोगों ने तेजस्वी के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। तेजस्वी ने एक विधायक से 17 महीने की महागठबंधन सरकार की पांच उपलब्धियां गिनाने कहा तो नेताजी एक उपलब्धि गिनाकर ही मौन हो गए। इसके बाद तेजस्वी ने दोनों विधायकों को जमकर हड़का दिया और चेतावनी दी कि अपने काम-काज में फौरन सुधार ले लाएं।
भड़क गए तेजस्वी
अपने विधायक का हाल देख कर तेजस्वी यादव मीटिंग में भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब विधायक का ये हाल है तो वे जनता के बीच जाकर क्या बताते होंगे. नाराज तेजस्वी ने विधायक की जमकर क्लास लगाई। उसके बाद तेजस्वी खुद ही अपनी उपलब्धियां बताने लगे। उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में अधिकारी विधायकों से लेकर आम लोगों की इज्जत करते थे लेकिन आज वे बेलगाम हो गए है। आम लोगों को ये सब बातें बतानी चाहिए।
उम्र कच्ची पर बात पक्की है
तेजस्वी यादव के साथ बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायकों के खिलाफ शिकायतों का अंबार लगा दिया। उन्होंने कहा कि डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह और सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता का दर्शन भी मुश्किल है। उन्हें न जनता से मतलब है और ना ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से। दोनों विधायक क्षेत्र में जाते ही नहीं हैं। नाराज तेजस्वी ने दोनों विधायकों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी बोले- भले ही मेरी उम्र कच्ची है लेकिन मैं बात पक्की करता हूं। पार्टी के वर्कर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।