सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सौ फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म फीस माफ किया जाएगा। रोजगार के लिए जो बाहर गए हैं, उन्हें फिर से बिहार लाया जाएगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Mar 2025 03:35:26 PM IST

सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे

- फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सौ फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म फीस माफ किया जाएगा। रोजगार के लिए जो बाहर गए हैं, उन्हें फिर से बिहार लाया जाएगा और यहीं नौकरी-रोजगार दी जाएगी। 


पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आने-जाने वाले परीक्षार्थियों को किराया भी देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सौ फीसदी मूल निवास नीति होनी चाहिए। बिहार के युवाओं को नौकरी-रोजगार देना हमारी पार्टी की प्राथमिकता रही है। इसलिए हमारी सरकार बनी तो सौ फीसदी डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। तेजस्वी ने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी।उन्होंने कह कि नीतीश अचेत हैं और राज्य का सरकारी खजाना लूटा जा रहा है। हमारी सरकार गरीबों के लिए खजाना खोलेगी। प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली के साथ सभी जरूरी सहुलियतें दी जाएगी।


नालंदा में एक महिला के पैर में 12 कील ठोक कर डालकर हत्या किए जाने के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में क्या हालत है, आप देख लीजिए। हालात कितने खराब हैं, इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिला का जब यह हाल है तो आप समझ सकते हैं कि अन्य जिलों का क्या हाला होगा। बिहार में लगातार अपराध हो रहा है और मुख्यमंत्री अंजान बने हुए हैं। मुख्यमंत्री तो अचेत हैं, उनको पता ही नहीं रहता है!