Bihar News : घूसखोर दारोगा को बचाने के लिए पुलिस ने किया बड़ा खेल, अवैध शराब और बालू माफियाओं से जुड़ा है मामला India Post : पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं पैसे तो हो जाएं सावधान, डाक विभाग ने बंद किए 50 हजार से अधिक खाते IAS-IPS Networth: DGP से अधिक पैसे वाले हैं पटना SSP अवकाश कुमार, ADG कुंदन कृष्णन के पास करोड़ों का फ़्लैट, जानिए पुलिस अधिकारियों की संपत्ति Bihar IAS News: ACS एस. सिद्धार्थ समेत इस साल रिटायर होने वाले हैं बिहार के यह 5 बड़े IAS अधिकारी, यहां पढ़ें नाम समेत पूरी खबर Bihar News : तेज रफ्तार की बलि चढ़ा युवक, एक गलती और जिंदगी से धो बैठा हाथ BIHAR NEWS : बिहार में आज से ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, अब नीतीश सरकार के फैसले को लेकर धरना देंगे ड्राइवर Bihar Police : महिला सिपाहियों को अब थानों में ही मिलेगी रहने की सुविधा, इन 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू BIHAR NEWS : बिहार के अफसरों ने बताई अपनी दौलत, कर्ज में डूबे हैं CS मीणा तो DGP के भी हाथ खाली; जानें अन्य के क्या हैं हाल Parenting Tips : सुबह अपने बच्चों को दें ये 5 नाश्ते, शरीर बनेगा ताकतवर, दिमाग चलेगा तेज BIHAR NEWS : कितने अमीर और बिहार के मुख्य सचिव ? पिस्टल रखते हैं शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ
24-Mar-2025 02:41 PM
Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो दिन की छुट्टी के बाद आज से शुरू हो गयी। प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्षी सदस्य एक बार फिर से शोरगुल करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की। जिसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद विधायक अपनी बात रखेंगे, आपकी बात सुनी जायेगी। तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी सदन में अपनी बातें रखी। तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि उनकों हमारी बात और डेटा समझ में नहीं आती है। सम्राट चौधरी ने अपना मुरेठा तो निकलवा लिया फिर भी उनके दिमाग की बत्ती नहीं जली। तेजस्वी ने आगे कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद हमको लगता था कि भई दिमाग की बत्ती जागेगी लेकिन फिर यही स्थिति है।
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव ने सरकार को भी घेरने का काम किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा को रोजगार नहीं..बिमारियों का कोई उपचार नहीं..सुरक्षित कोई परिवार नहीं.. सरकार की सेहत में सुधार नहीं..सही हाथों में अपना बिहार नहीं..तेजस्वी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के बारे में कहा कि सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री हैं..राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते वक्त हमने आकड़े रखे थे तो उसमें सम्राट चौधरी ने सरकार की तरफ से जो जवाब दिया तो हमको नहीं लगता कि सम्राट चौधरी को हमारी बात और डेटा समझ में आई होगी। उन्होंने मुरेठा तो निकलवा लिया फिर भी इनके दिमाग की बत्ती जली नहीं। जिम्मेदारी होने के बाद हमको लगता था कि भई दिमाग की बत्ती जागेगी लेकिन फिर भी यही स्थिति है।
तेजस्वी ने सरकार में बैठे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लौंडा नाच का जिक्र ये लोग कर रहे थे। जब कि यह बिहार की समृद्ध संस्कृति विरासत है। भिखारी ठाकुर हम सबके धरोहर हैं। उनका ये लोग मजाक उड़ाते रहते हैं। ऐसे लोग हर चीज में जाति और धर्म करते रहते हैं। इनकों यह भी मालूम नहीं कि अपराधियों की जाति और धर्म नहीं होती है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां खेतों के बीच बिना सड़क संपर्क पुल खड़ा है..शराबबंदी ऐसी कि आदमी तो छोड़िये चूहे भी शराब पी रहे हैं..सीएम जिस रफ्तार से भाजपा के लोगों के चरणों में गिर रहे हैं..उसी रफ्तार से लगातार बिहार में पुल गिर रहे हैं..पर्चे लीक हो रहे हैं..अपराधी बेखौफ हैं.. बेकसुर युवाओं पर लाठियां भांजी जा रही है..मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान के सम्मान की भी चिंता नहीं है लेकिन भाजपा को अपनी सरकार की बहुत चिंता है.. अपराध की खबरों से अखबारों का रंग लाल और सरकार का मुंह काला पड़ा है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस की स्थिति ऐसी है कि आपराधिक घटनाओं का डेटा ही अपलोड नहीं कर रही है। अंचलाधिकारी (CO) तो इतने आउट ऑफ कंट्रोल हैं कि वो DM साहब की भी बात नहीं सुनते हैं। सीओ डायरेक्ट सीएम हाउस से जुड़े हुए है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो यही अधिकारी बैठकर नहीं बल्कि खड़ा होकर बिना रिश्वत के काम करेंगे। तेजस्वी ने चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कभी अकेले-अकेले भी चुनाव लड़ लें। औकात और जनाधार मालूम पड़ जाएगा। तेजस्वी ने केंद्र पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू जी के पास आ जाए सतू खाना सीखा देंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर केंद्र की चिट्ठी गलत थी तो हम पर केस कर दीजिए।
सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार ने मुरेठा तो खुलवा दिया, लेकिन दिमाग की बत्ती नहीं जली। सम्राट चौधरी ने 'लौंडा डांस' का जिक्र किया था, वे खुद भी उसी कैटेगरी में आते हैं। यह लोग ताली बजाने का काम करते थे। लौंडा डांस बिहार की परंपरा है। मेरी बहन ने पिता को किडनी दी, लेकिन इन लोगों ने… pic.twitter.com/UCVvcPhX0C
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 24, 2025