ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

Bihar News : "कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती सम्मान देने और नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहने का काम किया", होली पर दिखा तेज प्रताप यादव का निराला अंदाज

Bihar News : होली के मौके पर लालू के लाडले तेज प्रताप का निराला अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में अपने कार्यकर्ताओं संग वक़्त बिताया और स्कूटी लेकर पटना की लड़कों पर निकलते देखा गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Mar 2025 02:05:47 PM IST

Bihar News

Tej Pratap Yadav - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News : होली का रंग बिहार की सियासत में भी जमकर चढ़ रहा है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं। अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेलने के बाद तेजप्रताप स्कूटी लेकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंच गए। वहां नीतीश को "पलटू चाचा" कहकर पुकारते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा। यह देसी और बेबाक अंदाज तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव की याद दिला रहा था, जिसमें हंसी-मजाक के साथ सियासी तंज भी शामिल था। 


होली मिलन समारोह में दिखा जोश

इससे पहले तेजप्रताप ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और दिल खोलकर बातें कीं। कुत्तों, घोड़ों से लेकर नेताओं तक की चर्चा करते हुए उन्होंने माहौल को हल्का और मजेदार बनाए रखा। वहां मौजूद कार्यकर्ता उनके हर बोल पर "हो-हो" की आवाज के साथ जोश दिखाते रहे और अपने नेता का हौसला बढ़ाते नजर आए। तेजप्रताप का यह अंदाज न सिर्फ कार्यकर्ताओं को पसंद आया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। 


बुजुर्ग कार्यकर्ता को दिया सम्मान

समारोह के दौरान एक खास वाकया तब हुआ, जब एक बुजुर्ग कार्यकर्ता तेजप्रताप के सोफे के पास नीचे बैठ गए। तेजप्रताप ने तुरंत अपने एक बाउंसर जैसे कार्यकर्ता को इशारा किया और बुजुर्ग को उठवाकर अपने बगल में सोफे पर बिठाया। यह छोटा सा कदम उनके जमीन से जुड़े अंदाज को दिखाता है, जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि बुर्जुर्ग को इतने सम्मान की जरा भी आशा नहीं थी मगर जब उन्हें बगल में सोफे पर बिठाया गया तो उनके चेहरे पर गर्व का भाव था साथ ही आश्चर्य का भी।


लालू के अंदाज में तेजू भैया

होली के इस मौके पर तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में नजर आए। वही देशी ठसक, वही बेबाकी और वही मस्ती भरा अंदाज। चाहे नीतीश कुमार को "पलटू चाचा" कहकर तंज कसना हो या कार्यकर्ताओं के साथ ठहाके लगाना, तेजप्रताप ने साबित कर दिया कि होली के रंग में डूबकर सियासत को भी मजेदार बनाया जा सकता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि "तेजू भैया" की इस मस्ती और जोश की बराबरी कोई दूसरा नेता नहीं कर सकता। 


सियासी तंज के साथ होली का जश्न

नीतीश कुमार के घर के बाहर स्कूटी चलाते हुए उन्हें "पलटू चाचा" कहना तेजप्रताप का एक सियासी तंज था, जो बिहार की राजनीति में उनकी मुखर शैली को दर्शाता है। यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप ने नीतीश पर निशाना साधा हो, लेकिन होली के मौके पर उनका यह अंदाज खासा चर्चा में रहा। स्कूटी पर सवार होकर सीएम आवास तक पहुंचना भी उनके बिंदास स्वभाव का ही हिस्सा था।