ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जमीन के बदले दी गई थी हत्या की सुपारी Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए Bihar Crime News: बिहार में अब हाईस्कूल के गार्ड को मारी गोली, चारो अपराधी फरार.. BSEB : इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; वोकेशनल कोर्स के लिए भी शुरू हुई प्रक्रिया Devi Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं सिंगल मदर, कहा- "अब सब कुछ मिल गया"

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को अब गाली नहीं बक पाएगा Grok, सरकार कराएगी जांच, जानें पूरा मामला

Tej Pratap Yadav: सोशल मीडिया एक्स का एआई टूल 'ग्रोक' विवादों में है। इसके अपशब्दों के इस्तेमाल पर आईटी मंत्रालय जांच करेगा।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 20 Mar 2025 08:00:48 AM IST

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव को अब गाली नहीं बक पाएगा Grok - फ़ोटो google

Tej Pratap Yadav: अमेरिकी अरबपति और सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क का एआई टूल 'ग्रोक' इन दिनों विवादों में है। ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। जो कि अन्य एआई टूल (चैट जीपीटी, जेमिनी, डीपसीक) नहीं करते हैं। लेकिन, कई विवाद इस बात से है कि ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन अब बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव बेफिक्र हो सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद एआई टूल 'ग्रोक' अब अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा।


दरअसल, आजकल अपने जवाबों के कारण Grok AI चर्चा में है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस पर जवाब देने के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस मामले की जांच करेगा। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क का ये एआई टूल अपने बेधड़क जवाबों के लिए जाना जाता है, लेकिन अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोपों ने इसे विवादों में ला दिया है। दरअसल, Grok AI ने सोशल मीडिया X पर यूजर्स को जवाब देने में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से इंटरनेट पर बवाल मच गया। बिहार के RJD नेता तेज प्रताप यादव को भी ग्रोक ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की। इसके बाद AI के एथिक्स और नियंत्रण को लेकर सवाल खड़ा हो गया।


तेज प्रताप यादव ने X पोस्ट में लिखा था, 'बुरा न मानो होली है.आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है...पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।' तेज प्रताप के इस पोस्‍ट पर किसी ने Grok AI को टैग कर दिया। इसके बाद उन्‍हें जवाब मिला जिसमें कई गालियां भी थी। 'भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो। सिपाही को नाचने की धमकी दी, अब होश में आने का नाटक? होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम? सच सामने है, तूने 14 मार्च को जो किया, वो सबने देखा। #$#$अपशब्द, अपने गिरेबान में झांक, गलती मान ले।'


अब इस पूरे मामले की आईटी मंत्रालय जांच करेगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वो AI चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है। वो इस मामले की जांच करेगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मंत्रालय उन कारणों की भी जांच करेगा, जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। आपको बता दें कि एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने नवंबर 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था। शुरुआती दिनों में इसे प्रीमियम सर्विस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब ये सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस एक्स पर जाना होगा और ग्रोक के चिन्ह या लिखे शब्द पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल लिखना या आपके आवाज के जरिए भी पूछ सकते हैं। आप एक्स पर ग्रोक को टैग करते हुए भी अपना सवाल पूछ सकते हैं।