Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जमीन के बदले दी गई थी हत्या की सुपारी Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए Bihar Crime News: बिहार में अब हाईस्कूल के गार्ड को मारी गोली, चारो अपराधी फरार.. BSEB : इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; वोकेशनल कोर्स के लिए भी शुरू हुई प्रक्रिया Devi Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं सिंगल मदर, कहा- "अब सब कुछ मिल गया"
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Mar 2025 10:10:54 AM IST
तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बिहार में इस बार होली लोग दो दिन मना रहे हैं। 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली लोगों ने धूमधाम के साथ मनाया और आज 15 मार्च को भी लोग होली मना रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने 14 मार्च को होली मनाई। पिता लालू यादव के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लेते वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक 'सदा आनंद रहे यही द्वारे मोहन खेले होली हो' बज रहा है।
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं, उन्हें पैर पर गुलाल रखते नजर आ रहे हैं। वही लालू यादव भी अपने छोटे बेटे तेजस्वी के माथे पर अबीर का टीका लगाते और आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। बता दें कि 14 मार्च को रमजान के दूसरे जुमे की नमाज थी और होली भी थी। कुछ लोग 14 को होली मनाएं तो कुछ आज मना रहे हैं।
पिछले दिनों जुमा और होली एक साथ पड़ने को लेकर भाजपा नेताओं ने जो बयान दिये उससे माहौल काफी गर्म हो गया था। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति तेज हो गयी थी। बयान के बाद पलटवार तेज हो गया था। लेकिन नीतीश कुमार की पुलिस ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया। चप्पे-चप्पे पर RAF और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी। इसी का नतीजा है कि कही से किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई।
तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि "रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है। मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी संस्कृति, हमारे सभी पवित्र धार्मिक ग्रंथ, सभी धर्म और सभी सभ्यताएं यही तो सिखाती हैं कि हर पर्व को मिलजुल कर मनाओ, एक-दूसरे की भावनाओं, रीति-रिवाजों और परम्पराओं का सम्मान करते हुए, गंगा जमुनी तहजीब को अपने दिलों में जिंदा रखो।
तेजस्वी ने आगे कहा कि आज जिस तरह से होली और रमजान का जुम्मा एक साथ हुए उससे ईश्वरीय शक्ति का भी यह संदेश स्पष्ट है कि भारत एक सांझी संस्कृति, अमन, अहिंसा, एकता, प्रेम और भाईचारे का देश है। इस देश में राम-रहीम, कृष्ण-करीम एक है और इस मूल भावना के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हुए हमें अपने पर्व-त्यौहार मनाने चाहिए। आज आइए देशहित में मिलकर यह प्रण लें कि भाई-भाई को लड़ाने वाले, मानव से मानव के बीच खाई पैदा करने वाले और जनहित की बजाय धर्म की राजनीति करने वाले नकारात्मक लोगों को हम सब मिलकर नकारेंगे। आशा है आज का दिन आप सभी के जीवन में हंसी-खुशी और उमंग के साथ संपन्न हुआ होगा। आप सभी को एक बार फिर से प्रेम, भाईचारे और रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2025
मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी… pic.twitter.com/dn6px5VJge