ब्रेकिंग न्यूज़

Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

नेता विहीन हो चुका है छातापुर, बोले संजीव मिश्रा..चुनाव में मौका मिला तो क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

सुपौल के बसंतपुर स्थित महादलित बस्ती में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने सदस्यता अभियान चलाया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर में सदियों से विकास की गति धीमी है यदि मुझे मौका मिला तो मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास होगा।

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Wed, 29 Jan 2025 06:13:50 PM IST

BIHAR POLITICS

VIP का सदस्यता अभियान - फ़ोटो GOOGLE

supaul: सुपौल के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर पंचायत के वार्ड संख्या -02 एवं 04 के महादलित बस्ती में बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में वीआईपी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के दबे कुचले और अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करने वाली वीआईपी पार्टी है जो सभी समाज के लोगों का सम्मान करती है।


सदस्यता अभियान की शुरुआत के दौरान वीआईपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने स्थानीय लोगों को दिलाई इस दौरान सन् ऑफ मल्लाह पूर्व मंत्री श्री ‌मुकेश सहनी के साथ महागठबंधन द्वारा लोगों को सरकार बनने के बाद दी चलाई जानेवाली योजनाएं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं सदस्यता अभियान एवं जनसंपर्क के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम-सभी को  इसबार छातापुर से स्थानीय लोगों को चुनकर विधानसभा भेजना होगा तभी छातापुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा.


बता दें कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में सदियों से विकास की गति धीमी है जिसके कारण यहां के करीब पांच लाख आबादी सरकार द्वारा दी जाने वाली विकास की योजनाओं से कोसो दूर हैं वर्तमान विधायक को इस क्षेत्र से कोई मतलब और लेना देना नहीं है। वीआईपी पार्टी की सदस्यता अभियान के दौरान वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने महिलाओं से भी मुखातिब हुए इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली चार सौ रुपए पेंशन को बढ़वाने की भी बात कही। संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर विधानसभा पिछले 15 वर्षो से नेता विहीन हो चुका जिसका जिता जागता उदाहरण यहां के किसान भाईयों को उचित मूल्य पर ना तो खाद्य मिल रहा है और न ही छातापुर विधानसभा में शिक्षा का भी अभाव है हालात यह है कि आजतक यहां एक भी डिग्री महाविद्यालय नहीं बन पाया है.


बलभद्रपुर पंचायत से कोचगामा पंचायत जाने के क्रम में वीआईपी नेता संजीव मिश्रा को स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त पुल व सड़क बनाने के लिए भी अपील किया इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मौका मिला तो छातापुर का सर्वांगीण विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के साथ इस क्षेत्र के लोगों के पलायन को रोकने के  लिए भी वह उद्योग एवं रोजगार के दिशा में बेहतर काम करेंगे।


वीआईपी पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर,कुशहर,कोचगामा, बेरिया चौधरी, शहपुर में भी संजीव मिश्रा ने सबों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं सबों को मदद का आश्वासन भी दिया. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा का क्षेत्र भ्रमण के दौरान बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर में ग्रामीणों ने वीआईपी नेता संजीव मिश्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


जनसंवाद कार्यक्रम में छातापुर विधानसभा प्रभारी राजकुमार मुखिया, छातापुर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, बलभद्रपुर पंचायत के मुखिया मो. तौहीद आलम,रामजीवन मुखिया, रौशन चौधरी,रमन चमण,सुरज सादा,प्रकाश मुखिया, वार्ड सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य नसीब लाल सादा,हरी मिश्रा,शुभम वर्मा, मोनू मिश्रा व अन्य कई लोग मौजूद थे।