दागी IAS अधिकारी संजीव हंस की मुसीबतें बढ़ी, राज्य सरकार ने दिया बड़ा झटका Bihar News: भ्रष्ट CDPO को चार साल की सजा...जुर्माना भी लगा, रिश्वतखोर के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज किया था केस NEET 2025 की तैयारी को लेकर Goal Institute का सेमिनार, छात्रों को अंतिम 25 दिनों में स्मार्ट रणनीति अपनाने की सलाह Passport Ranking: टॉप 10 देशों की लिस्ट ने चौंकाया, भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग में सुधार Gaya News: ANMCH इमरजेंसी वार्ड में सुधार की झलक, अब ट्रे में सिरिंज लाकर दिए जा रहे इंजेक्शन Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत, कई लोग घायल; बस और दो ट्रक की जोरदार टक्कर Jamui News: ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते गुरु जी की बेटी से हो गया प्यार, चाय बेचने वाले छात्र ने मास्टर साहब की बिटिया से कर लिया अंतरजातीय विवाह सीवान से बड़ी खबर: BJP सांसद सिग्रीवाल और DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से ग्रामीणों ने किया हमला Bettiah raj land : KK पाठक के निर्देश का दिखने लगा असर, 15 दिनों में खाली होगा सचिवालय भवन Bihar News: भुइयां-मुसहर अब दरबारी नहीं, सत्ता के वास्तविक साझेदार बनेंगे, मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी को दिया चैलेंजे- हिम्मत है तो मुसहर को बनाओ CM चेहरा
06-Apr-2025 08:30 PM
Bihar politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने रविवार को फिरोजाबाद दौरे पर कई मुद्दों पर तीखे बयान दिए। एक अस्पताल के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड से जुड़े नए बिल पर प्रतिक्रिया दी और केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक संवैधानिक संस्था है, और सरकार द्वारा इसमें किए गए संशोधन सुप्रीम कोर्ट में टिक नहीं पाएंगे। यह विधेयक सभी धार्मिक स्थलों — मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा — के लिए खतरा है क्योंकि इसके जरिए अधिकारी जब चाहें जमीन को नजूल की जमीन बताकर कब्जा कर सकते हैं।
करणी सेना और शोभा यात्रा पर बयान
रामगोपाल यादव ने करणी सेना की ओर से 12 अप्रैल को आगरा में प्रस्तावित प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि "करणी सेना क्या है?" उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गूंगा मेडी की हत्या उनके ही घर में कर दी गई और तब वे कुछ नहीं कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि आगरा में दलितों की बड़ी आबादी है, और ऐसे में करणी सेना वहां कुछ खास नहीं कर पाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रामनवमी पर शोभा यात्रा रोके जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से टीएमसी सरकार की छवि को खराब किया जा रहा है। रामगोपाल यादव ने बताया कि उनकी टीएमसी सांसदों से नियमित बातचीत होती है और ऐसा कोई प्रतिबंध वहां नहीं लगाया गया है।
अमित शाह और माओवादी मुद्दा
गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कि माओवाद और नक्सलवाद जल्द खत्म कर दिया जाएगा, रामगोपाल यादव ने कहा कि माओवाद का खत्म होना अच्छा है और सभी यही चाहते हैं, लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस अभियान में निर्दोष लोग शिकार न बनें।
बीजेपी नेताओं की भाषा और तेजस्वी का समर्थन
बिहार के एक भाजपा नेता द्वारा वक्फ बिल का विरोध करने वालों को 'देशद्रोही' कहे जाने पर रामगोपाल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये लोग सड़कछाप गुंडों जैसी भाषा बोलते हैं, इन पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए। वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे,इसपर रामगोपाल यादव ने समर्थन जताया,और उन्होंने कहा कि यह बिल असंवैधानिक है और अदालत में नहीं टिकेगा। उन्होंने मौजूदा सरकार पर संविधान विरोधी रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया।