1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 06 Jun 2025 02:20:23 PM IST
'माउंटेन मैन' को नमन - फ़ोटो reporter
Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार के गया जिले के दशरथ नगर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
राहुल गांधी ने मांझी परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की और उनके साथ बैठकर नारियल पानी भी पिया। बातचीत के दौरान परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति की जानकारी दी और सहायता की अपील की। सूत्रों के अनुसार, भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी के समक्ष बोधगया विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई।
इसके बाद राहुल गांधी गहलौर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गांव में उनके आगमन पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वे भागीरथ मांझी को साथ लेकर राजगीर में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट: नितम राज, गया