पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
Bihar Politics: बिहार में इस साल यानि 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस बीच नेताओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने विवादित बयान देते हुए राजद की तुलना गदहे से कर दी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी टिप्पणी किया है।
दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से पत्रकारों ने पूछा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो वह लालू यादव के पीछें चलेगी? इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, ये किसने कहा है| कांग्रेस पार्टी तो ऊंट है और अगर कांग्रेस बैठ भी जायेगा तो गदहा से ऊँचा ही रहेगा। आगे कहा कि लालू यादव बुजुर्ग है और मेरे लिए सम्मानित नेता हैं साथ ही लालू यादव की राजद एक अपनी पार्टी है। कोंग्रेस अलग पार्टी है जिसके लीडर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी है और कोंग्रेस के बिना बीजेपी को हराना मुमकिन नहीं है।
क्या बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव?
जब पप्पू यादव से यह सवाल पूछा गया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी? इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा, “यह मुझे नहीं पता है क्योंकि गठबंधन है और कांग्रेस अपनी गठबंधन नहीं तोड़ेगी. कांग्रेस को कम आंका जा रहा है, मैं फिर से कहता हूँ कि सम्मान दीजिये और सम्मान लीजिए. अगर लालू यादव और उनके पार्टी का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। आगे कहा कि कोई भी पार्टी कोंग्रेस का अपमान कर बीजेपी को नही हरा सकती है, और बिहार की 13 करोड़ जनता देख रही है मुझे ऐसा लगता है कि बिहार की जनता कांग्रेस के साथ है।
वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव के काफी समय पहले से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रियता देखने को मिल रहा है। अखिलेश प्रसाद सिंह, अलका लांबा के साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता मैदान में उतर कर चुनाव कि तैयारियों में जुट गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुस्त छवि को बदलने में जुटी हुई है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी सीट शेयरिंग के टेबले पर जाने से पहले मजबूत दावा करने की तैयारी में जुटी है और जमीनी स्तर पर योग्य उम्मीदवार को कांग्रेस से टिकट दिया जाए।
चुनाव के मंथन में जुटी कांग्रेस
सोमवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव पर गहरा मंथन किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि बिना जमीनी स्तर पर नेताओं को जोड़ें और संगठन को जनमानस से जुड़ें बिना पार्टी को जित नही मिल सकती है। साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं को जनमानस तक पहुँचने का टास्क दें दिया हैं।