Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन? Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा”
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Mar 2025 05:14:14 PM IST
टी-शर्ट और मोबाइल पर बवाल - फ़ोटो GOOGLE
POLITICAL NEWS: 20 मार्च गुरुवार को संसद और बिहार विधानसभा में काफी बवाल हुआ। संसद में टी-शर्ट पहनने को लेकर तो वही बिहार विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर बवाल हुआ। नारा लिखे टी-शर्ट पहनने को लेकर संसद में इतना बवाल हुआ कि कार्यवाही ही स्थगित करनी पड़ी। वही बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव जब सदन में मोबाइल देखकर खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे तभी सीएम नीतीश भड़क गए। उन्होंने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए स्पीकर से सदन के भीतर मोबाइल फोन को बैन करने की मांग कर दी और कहा कि 10 साल नहीं, उसके पहले ही धरती खत्म हो जाएगी।
जबकि संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीएमके सांसद टी शिवा टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे। उनके टी-शर्ट पर नारा और स्लोगन लिखा हुआ । टी-शर्ट पर यह लिखा था कि निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा। टी-शर्ट पर नजर पड़ते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को नारा लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर नहीं आने की बात कही। जिसके बाद हो हंगामे होने के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद में ड्रेस कोड को लेकर बवाल हुआ। नारा लिखे टी-शर्ट को पहने को लेकर हुए बवाल के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गयी। वही बिहार में मोबाइल फोन को लेकर बवाल हुआ इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के विधायक पर ही भड़क गये। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सदन में टी-शर्ट पहनकर आना मना है? क्या मोबाइल का इस्तेमाल करना भी वर्जित है?
तो बता दें कि भारत में संसद या विधानसभा सदस्यों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। ये अपने हिसाब से किसी भी तरह के कपड़े पहन सकते हैं। जब हमारा देश आजाद हुआ था तब नेता खादी पहनते थे। ये लोग धोती कुर्ता पहनते थे उसके बाद चलन कुर्ता पायजमा का आया तो वो कुर्ता पायजामा पहनने लगे। फिर कुछ लोग फॉरमेल शर्ट-पैंट पहने लगे। अब लोग अपने हिसाब से कपड़े पहनने लगे हैं। अब कोई धोती-कुर्ता तो कोई कुर्ता-पायजामा पहनते हैं। लेकिन राहुल गांधी टी-शर्ट में ही सदन आते हैं। दक्षिण भारत के सांसद लूंगी पहनकर आते हैं। आज डीएमके सांसद टी शिवा टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे उनके टी-शर्ट पहनने को लेकर बवाल नहीं हुआ।
बवाल उनके टी-शर्ट में लिखे स्लोगन को लेकर हुआ। उनके टी-शर्ट पर यह लिखा गया था कि निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा। इसी तरह का एक मामला 2021 में सदन में आया था जब गुजरात विधानसभा में सोमनाथ से विधायक विमल जूड़ासमा नारा लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर आ गये थे। उस समय भी उनके टी-शर्ट पर लिखे नारों को लेकर बवाल हुआ था। तब विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया था। अब बात सदन में मोबाइल के इस्तेमाल की करते हैं तो कई विधानसभा में इस पर बैन लगा हुआ है। बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु ने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी है। 2023 में बिहार विधानसभा में तत्कालीन अध्यक्ष अवधेश नारायण चौधरी ने यह कहा था कि सदन के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल करना नियमों के खिलाफ है। शायद इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आरजेडी विधायक के हाथ में मोबाइल देखकर भड़क गये।