1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 07:16:29 AM IST
बिहार की राजनीतिक में हलचल - फ़ोटो GOOGLE
Nitish Kumar Oath Ceremony: पटना में आज, गुरुवार को आयोजित होने वाले नीतीश कुमार के 10वें शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए पूरे शहर में व्यापक स्तर पर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। गांधी मैदान में होने वाला यह समारोह राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालने जा रहे हैं। समारोह में देश के कई राजनेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वीआईपी अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। इसी कारण प्रशासन ने सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए।
गांधी मैदान में आम नागरिकों के लिए गेट संख्या 7, 8, 9 और 10 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। वहीं, पासधारी वीआईपी मेहमान बुद्धमार्ग की ओर से आयुक्त कार्यालय के सामने गेट संख्या 4 के रास्ते मैदान में प्रवेश करेंगे। जेपी सेतु से आने वाली बसों को जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट तक एक फ्लैंक में पार्क किया जाएगा। डाकबंगला चौराहा से न्यू डाकबंगला और भट्टाचार्या मोड़ के रास्ते राजेंद्र पथ की ओर जाने की अनुमति रहेगी। वहीं, नेहरू पथ से गांधी मैदान आने वाले वाहन आयकर गोलंबर से दाहिने मुड़कर वीरचंद पटेल पथ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन ने राजाबाजार, डुमरा चौकी, टमटम पड़ाव, आमुकोड़ा मोड़, फुलवारी-खगौल रोड और अनीसाबाद मार्ग को वैकल्पिक रूट के रूप में निर्धारित किया है। बारीपथ और नेहरू पथ पर निजी वाहनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा, जबकि एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए जगदेव पथ सबसे सुविधाजनक विकल्प होगा।
कई महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसमें भट्टाचार्या रोड चौराहा से उत्तर गांधी मैदान, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान, रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, बुद्धमार्ग से छज्जूबाग टीएन बनर्जी पथ और बैंक रोड की ओर जाने वाले मार्ग शामिल हैं। ठाकुरवाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़, IMA हॉल, होटल पनास, ट्विन टॉवर और मौर्या होटल के पास से गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी कट भी बंद रहेंगे। अशोक राजपथ पर जामुन गली से कारगिल चौक की ओर भी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। हालांकि, जेपी गोलंबर और चिल्ड्रेन पार्क के बीच का रास्ता केवल आपातकालीन वाहनों के लिए खुला रहेगा।
सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी मजबूत किया गया है। गांधी मैदान के सभी प्रमुख गेटों पर चिकित्सक, जीवनरक्षक दवाइयां और एम्बुलेंस तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को PMCH, NMCH या IGIMS तक तुरंत पहुंचाया जा सके। पास के निजी अस्पताल जैसे तारा हॉस्पिटल और रूबन हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया गया है। कृष्णा घाट से पुराने अशोक राजपथ (डबल डेकर ब्रिज से कारगिल चौक तक) पर लगभग 400 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। दीघा गोलंबर से कंगन घाट तक फैले जेपी गंगा पथ पर लगभग 1000 वाहन पार्क किए जा सकते हैं। इसके अलावा, मौर्यालोक मल्टी लेवल पार्किंग में 96 वाहन, वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन पर 200 वाहन, बांस घाट रोड पर 100 वाहन, मिलर हाई स्कूल में 250 वाहन, और पटना कॉलेज तथा पटना साइंस कॉलेज परिसर में 200 वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इस व्यापक ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंध के साथ ही पटना प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि नीतीश कुमार की 10वीं शपथ ग्रहण समारोह में आम जनता और वीआईपी दोनों ही सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से शामिल हो सकें।