युवा जदयू की बैठक में निशांत के पोस्टर..इस दिन सक्रिय राजनीति में हो सकती है एंट्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के सक्रिय राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक चाहते हैं कि निशांत सक्रिय राजनीति में आएं। इस बीच, युवा जदयू की की बैठक मे निशांत के पोस्टर लगे है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Mar 2025 11:53:38 AM IST

युवा जदयू की बैठक में निशांत के पोस्टर..इस दिन सक्रिय राजनीति में हो सकती है एंट्री

- फ़ोटो Google

Bihar Politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के सक्रिय राजनीति में आने को लेकर कई तरह की चर्चाएं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक चाहते हैं कि निशांत सक्रिय राजनीति में आएं। वे तो यहां तक कह चुके हैं कि निशांत सक्रिय राजनीति में नहीं आते हैं तो जदयू समाप्त हो जाएगा। बीजेपी वाले जदयू का अस्तित्व समाप्त करने पर तुले हुए हैं। 


इस बीच, युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे निशांत कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं। पूरे पटना में उनके पोस्टर लगाए गए हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उनके सक्रय राजनीति में आने की पटपथा पूरी तरह लिखी जा चुकी है। दरअसल, बिहार में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और ऐसे में निशांत का सक्रिय राजनीति में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


 युवा जदयू के नेता चाहते हैं कि निशांत सक्रिय राजनीति में आएं और पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हें जदयू का उतराधिकारी बताया जा रहा है। पूरे पटना में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने निशांत की तस्वीर लगाई है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने निशंत के शानदार एंट्री की पूरी तैयारी कर ली है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के भीतर निशांत कुमार की एंट्री को जरूरी माना जा रहा है। अब देखना दिलयस्प होगा कि क्या वाकई निशांत सक्रिय राजनीति में आएंगे, क्योंकि दो दिन पहले ही नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बयान दिया था और लालू परविर को निशाने पर लिया था।