ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

Mallikarjun Kharge: खड़गे के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, महाकुंभ में डूबकी लगाने को लेकर दिया था बयान

करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ-साथ अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित BJP के कई नेताओं ने महाकुंभ संगम में स्नान किया। जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो बयान दिया उसे लेकर उनके खिलाफ बिहार में परिवाद दायर किया गया है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 28 Jan 2025 02:32:33 PM IST

BIHAR POLITICS

मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर - फ़ोटो GOOGLE

mallikarjun kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ बिहार में परिवाद दायर किया गया है। कुंभ स्नान को लेकर खड़गे ने मध्यप्रदेश में जो बयान दिया था उसी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज हुआ है। मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने खड़गे के खिलाफ परिवाद दायर किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 03 फरवरी को होगी। 


दरअसल महाकुंभ में इन दिनों रोजाना एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डूबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल हैं जो महाकुंभ में आकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी नेताओं के महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश के महू में यह बातें कही।


खड़गे ने आगे कहा था कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं। मेरी बातों से यदि किसी को ठेस पहुंचता है तो माफी मांगता हूं। लेकिन आप बताइए कि बच्चा भूखा मर रहा है। बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है। मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। उधर गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची हुई है। हजारों रुपये खर्च करके कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है। खड़गे ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देशद्रोही है उन्होंने आगे कहा कि यदि गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहते हैं तो संविधान की रक्षा करें। 


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि महू की धरती पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का जन्म हुआ था। देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम बाबा साहेब ने किया था। जब अकेले बाबा साहेब इतना काम कर सकते हैं, तो आप सभी यदि बाबा साहेब जैसे बन जाएं तो BJP की सरकार हिल जाएगी। बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा आप लोगों को बनना है और संविधान की रक्षा करनी है और यह लड़ाई आपकी तरफ से राहुल गांधी लड़ रहे हैं।


मध्य प्रदेश के महू में सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे रोजगार मिलता है क्या? खड़के के इस बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दायर किया है। कहा है कि मल्लिकार्जून ने इस तरह की टिप्पणी जान बूझकर सनातन व हिन्दुओं के भावना को ठेस पहुंचाने की नियत से किया है। 


जिनकी गंगा मईया में आस्था है और जो कुम्भ नहाने गये है या फिर जा रहे हैं उन हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम उन्होंने किया है। हिन्दुओं की भावना उनके इस बयान  से आहत हुई है। इसका काफी विरोध भी हो रहा है। अपने दल के तुच्छ लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की टिप्पणी सार्वजनिक किया है। जो अखबार और टीवी चैनेल पर आया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने खड़गे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।