12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं
28-Jan-2025 02:32 PM
By MANOJ KUMAR
mallikarjun kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ बिहार में परिवाद दायर किया गया है। कुंभ स्नान को लेकर खड़गे ने मध्यप्रदेश में जो बयान दिया था उसी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज हुआ है। मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने खड़गे के खिलाफ परिवाद दायर किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 03 फरवरी को होगी।
दरअसल महाकुंभ में इन दिनों रोजाना एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डूबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल हैं जो महाकुंभ में आकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी नेताओं के महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश के महू में यह बातें कही।
खड़गे ने आगे कहा था कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं। मेरी बातों से यदि किसी को ठेस पहुंचता है तो माफी मांगता हूं। लेकिन आप बताइए कि बच्चा भूखा मर रहा है। बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है। मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। उधर गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची हुई है। हजारों रुपये खर्च करके कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है। खड़गे ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देशद्रोही है उन्होंने आगे कहा कि यदि गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहते हैं तो संविधान की रक्षा करें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि महू की धरती पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का जन्म हुआ था। देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम बाबा साहेब ने किया था। जब अकेले बाबा साहेब इतना काम कर सकते हैं, तो आप सभी यदि बाबा साहेब जैसे बन जाएं तो BJP की सरकार हिल जाएगी। बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा आप लोगों को बनना है और संविधान की रक्षा करनी है और यह लड़ाई आपकी तरफ से राहुल गांधी लड़ रहे हैं।
मध्य प्रदेश के महू में सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे रोजगार मिलता है क्या? खड़के के इस बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दायर किया है। कहा है कि मल्लिकार्जून ने इस तरह की टिप्पणी जान बूझकर सनातन व हिन्दुओं के भावना को ठेस पहुंचाने की नियत से किया है।
जिनकी गंगा मईया में आस्था है और जो कुम्भ नहाने गये है या फिर जा रहे हैं उन हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम उन्होंने किया है। हिन्दुओं की भावना उनके इस बयान से आहत हुई है। इसका काफी विरोध भी हो रहा है। अपने दल के तुच्छ लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की टिप्पणी सार्वजनिक किया है। जो अखबार और टीवी चैनेल पर आया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने खड़गे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।