Bihar News: राज्य की सांस्कृतिक विरासत का विश्व में बजेगा डंका, बिहार संग्रहालय और नालंदा विश्वविद्यालय के बीच हुआ ऐतिहासिक करार Zakir Khan: जाकिर खान ने अनाउंस किया शोज से लंबा ब्रेक, पिछले एक साल से है परेशान; जाने... क्या है वजह? Purnea News: पूर्णिया के सरकारी अस्पताल में नहीं मिला बेड, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर पैसे मांगने का आरोप Purnea News: पूर्णिया के सरकारी अस्पताल में नहीं मिला बेड, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर पैसे मांगने का आरोप केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इतना परसेंट बढ़ सकता है DA, सरकार जल्द करने वाली है एलान केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इतना परसेंट बढ़ सकता है DA, सरकार जल्द करने वाली है एलान Chandra Grahan 2025: आज है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानें... राशियों पर क्या होगा असर? Bihar News: इंटर की छात्रा की नहर में डूबने से मौत, दो दिन से थी लापता Bihar Crime News: बिहार पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, लॉकअप में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप Pitru Paksha 2025: गया जी ही नहीं, इन 7 पवित्र स्थानों पर भी किया जाता है पिंडदान; जान लें... पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Mar 2025 08:37:14 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics : बजट सत्र के बीच हुई महागठबंधन के विधानमंडल दल की बैठक में एक ओर जहां विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने की ठोस रणनीति बनाई गई, वहीं सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता भी चुन लिया गया। तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी घटक दलों को जनता के बीच पैठ बनाने के कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के नेता हैं। महागठबंधन में शामिल सभी दल यह मानते हैं। इसलिए आपसी मतभेद कहीं नहीं दिखना चाहिए। किसी भी प्रकार के विरोधाभास से महागठबंधन में शामिल दलों को परहेज करना है। महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं ने भी एक सुर में माना कि तेजस्वी के ही नेतृत्व में महागठबंधन चलेगा और अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ही बनाया जाएगा।
महागठबंधन का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने भी विधायकों को सलाह दी कि ऐसा कोई बयान न दें जिससे विरोधाभास हो, विधानसभा चुनाव में हमें मिलकर एनडीए का मुकाबला करना है। उन्होंने विधायकों को ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच रहने की सलाह दी और कहा कि उनके हर सुख-दुख में सहभागी बनें। महागठबंधन की सीटिंग सीटों पर हर हाल में हमें जीतना है और एनडीए की सीटों पर भी पूरी तैयारी से उतरना है। हर हाल में पूर्ण बहुमत का संकल्प लेकर चुनाव में जाना है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बन कर रहेगी।
तेजस्वी ने कहा कि जिन विधायकों का परफॉरमेंस खराब होगा, उनसे मैं खुद वन-टू-वन मीटिंग करूंगा। इस बार पूरी तरह से जांच-परख कर जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। सभी कार्यकर्ता 243 सीटों पर इस संकल्प के साथ जुटें कि अगली बार नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देंगे। जनता को बताना है कि जंगल राज वाला एनडीए का शगुफा अब नहीं चलेगा। लोगों को बताना होगा कि ये लोग डर दिखाकर आपका वोट हासिल करना चाहते हैं।
राजद के शासनकाल में जो काम किए गए, उन कार्यों का डाटा लेकर हमारे विधायक जनता के बीच जाएं और राजद के शासन काल की उपलब्धियां आमजन को बताएं। साथ ही, बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार के विरोध में रहते जो निशाने साधे गए, जो बातें कही गई थी, उसे याद दिलाते हुए सत्तापक्ष को घेरेंगे और इसका असली चरित्र जनता के बीच उजागर करेंगे। अब महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक भी सभी जिलों में होगी ताकि कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। तेजस्वी ने कहा कि इस बार सीट शेयरिंग कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। समय रहते फैसला होगा और सभी दलों के नेतृत्वकतर्स इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे।