Bihar Politics: शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही हैं? लालू का सीएम नीतीश से तीखा सवाल

Bihar Politics: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने बिहार और राजधानी पटना में बढ़ी अपराध की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है। लालू ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम नीतीश से पूछा है कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 10 Jun 2025 09:45:20 AM IST

Bihar Politics

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। दूसरे जिलों की कौन कहे, पटना में अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहा है। बढ़ते अपराध की घटनाओं पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने सवाल उठाया है। लालू ने सरकार और मुख्यमंत्री से तीखे सवाल पूछे हैं।


लालू प्रसाद ने एक्स पर लिखे, “नीतीश बतावें कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000! नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही”।


बता दें कि बिहार समेत राजधानी पटना में अपराधी सरेआम हत्या की वारदातों को आंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले जहां पटना से सटे धनरूआ में दारोगा और उसके बेटे के साथ भतीजे को भूमि विवाद में गोली मार दी गई थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अगले ही दिन बदमाशों ने पटनासिटी के आलमगंज में मां-बेटी की की जान ले ली। बदमाशों ने घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दिया था। लगातार हो रही वारदातों के बाद सवाल उठने लाजमी है।