ब्रेकिंग न्यूज़

CEC INDIA: ज्ञानेश कुमार होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को रिटायर हो रहे राजीव कुमार ट्रेनों में महाकुंभ की भीड़ को लेकर राज्य सरकार ने संभाला मोर्चा: पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त Bihar Crime: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटा मिलकर फर्नीचर दुकान में बनाते थे हथियार माई-बहिन योजना नहीं RJD विधायक की फैमिली घोटाला योजना: पत्नी,भाई,बहन के नाम पर मनरेगा जॉब कार्ड बना मोटा पैसा उठाया, जांच शुरू Bihar News: दो पक्षों के बीच झड़प के बाद बलियाडीह गांव पुलिस छाबनी में तब्दील, 40 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज Expressway In Bihar: बिहार में एक और ग्रीन फील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, राज्य सरकार केंद्र को भेज रही प्रस्ताव, इन 5 जिलों को होगा सीधा लाभ Bihar Land Survey: जमीन मालिक ध्यान से पढ़ें खबर, ये कागजात नहीं है तो नहीं बनेगा आपके नाम से खतियान Bihar Crime News: दो नक्सलियों को जहानाबाद पुलिस ने दबोचा, ईंट भट्ठा मालिक से लेवी मांगने का आरोप बिहार के किसान ने बेटी-दामाद का किया स्वागत: हेलीकॉप्टर से घर बुलवाया, बैंड बाजे के साथ आरती उतारी, पूरे इलाके में चर्चा Bihar Assembly Election 2025: 'नीतीश' की फटकार का भी JDU नेता पर असर नहीं...नेतृत्व के नियंत्रण से बाहर हुए ? सहयोगी की सीटिंग सीट पर बार-बार अड़ा रहे टांग..BJP विधायक की खोल रहे पोल

RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे

पटना में आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा फैसला ले लिया गया। तेजस्वी अब डायरेक्ट पार्टी की कमान संभालेंगे।

BIHAR POLITICS

18-Jan-2025 03:24 PM

PATNA: पटना में आयोजित आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बड़ा फैसला ले लिया गया. अब पार्टी की सारी कमान तेजस्वी यादव को सौंप दी है. वैसे, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर लालू प्रसाद यादव बैठे रहेंगे, लेकिन रिमोट कंट्रोल तेजस्वी यादव के हाथों में होगी. खास बात ये भी है कि किसी भी चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट को सिंबल पर भी तेजस्वी यादव का साइन होगा. अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के साइन से सिंबल जारी होता था.


तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के बराबर दर्जा

आरजेडी ने अचानक से अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी थी. पार्टी का सांगठनिक चुनाव चल रहा है और ऐसा कोई बड़ा मामला सामने नही था जिस पर विचार के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाये. लेकिन शनिवार को जब बैठक शुरू हुई तो वह मामला सामने आया, जिसके लिए बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक में आरजेडी के संविधान में फेरबदल करने का प्रस्ताव पेश किया गया.


बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी ने अपने संविधान की धारा 35ए में बदलाव किया गया है. पार्टी के संविधान की ये धारा कहती है कि सारे बड़े फैसले लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल जारी करेंगे. लेकिन आज की बैठक में पार्टी के संविधान की इस धारा में संशोधन कर दिया गया. अब तेजस्वी यादव भी पार्टी के अहम फैसले ले सकेंगे.


भाई वीरेंद्र ने कहा कि अब लालू जी के साथ साथ तेजस्वी यादव को भी बराबर की जिम्मेवारी दी गयी है. दोनों में से कोई भी पार्टी का बड़ा फैसला ले सकेगा. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इससे पार्टी और मजबूत होगी.


रिमोट कंट्रोल अब तेजस्वी के हाथों में

आरजेडी की बैठक में लिये गये इस फैसले का मतलब साफ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर लालू यादव बैठे रहेंगे लेकिन सारा काम और सारे फैसले तेजस्वी यादव के जिम्मे होगा. वैसे भी पिछले कुछ सालों से तेजस्वी यादव की पार्टी चला रहे थे. लेकिन लालू यादव चुनाव के वक्त अहम हो जाते थे.


तेजस्वी बाटेंगे सिंबल

दरअसल, किसी भी पार्टी में सबसे अहम वह नेता होता है, जिसके साइन से चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल दिया जाता था. पिछले लोकसभा चुनाव में लालू यादव ही पार्टी के कैंडिडेट्स को सिंबल दे रहे थे. अब सिंबल जारी करने का अधिकार तेजस्वी यादव को दे दिया गया है. यानि लालू यादव पूरी तरह सीन से गायब रहेंगे. तेजस्वी ही उम्मीदवार का नाम तय करेंगे और खुद ही सिंबल भी देंगे.

ब्यूरों रिपोर्ट, फर्स्ट बिहार-झारखंड,पटना