ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने समारोह का किया उद्घाटन BJP दफ्तर में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे, पार्टी ने लिया एक्शन पटना में चलती स्कॉर्पियों में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धू-धूकर कर जली कार 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में HAM का दलित समागम, मंत्री संतोष सुमन ने तैयारियों का लिया जायजा success story: 8 वीं पास महिला ने घर से शुरू किया बिजनेस, चंद महीनों में ही कमाने लगी लाखों रुपए पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच बिगड़ गई बात, एक ने दूसरे का कान काट कर खाया; जानिए.. पूरा मामला Bihar Road Accident: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा Bihar cabinet expantion: बदनाम ठेकेदार 'एसपी सिंगला' के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई औऱ 3 दिन में 'मंत्री' बदल गए, नीतीश सरकार में चल क्या रहा है ? NEET 2025 की तैयारी पर GOAL में विशेष सेमिनार, बिपिन सिंह ने कहा..छात्रों के लिए दो माह महत्वपूर्ण मोतिहारी में महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट बरामद

28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में HAM का दलित समागम, मंत्री संतोष सुमन ने तैयारियों का लिया जायजा

मंत्री संतोष सुमन ने बताया कि दलित समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम संरक्षक जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे।

BIHAR POLITICS

27-Feb-2025 08:15 PM

PATNA: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) का दलित समागम कल 28 फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस रैली से पहले बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन गांधी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।    


हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा हम सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आज गांधी मैदान पहुंचकर दलित समागम के रैली स्थल का मुआयना किया।  मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि राज्य के सभी जिले से दलित,वंचित अनुसूचित जातियों के लाख से भी अधिक लोग हम की रैली में शामिल होंगे। रैली में शामिल होने वाले लोगों के आने जाने, ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया है।


मंत्री संतोष सुमन ने खुद  सब्जी को तला और खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया उसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिये। इस मौके पर मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह,रामजी सिंह,रत्नेश पटेल,स्मित सिंह,भीम  सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण,अविनाश कुमार,गिरधारी सिंह,रविंद्र शास्त्री,गीता पासवान,अनिल रजक,आकाश कुमार,कुमार शुभम,श्रवण कुमार,सूर्या सिंह,साकेत यादव,साधु यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।


मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि दलित समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम संरक्षक जीतन राम माँझी ,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि दलित समागम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। समर्थकों के पटना आने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। दलितों का उत्साह यह बता रहा हैं कि इसमें लाखों की संख्या में लोग आएँगे.इस रैली के माध्यम से दलितों को आर्थिक  सामाजिक और राजनीतिक उत्थान होगा.वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के समर्थन से भी समर्थकों की संख्या बढ़ेगी।