JAMUI NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी सलाइन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अब लौकहा बाजार तक चलेगी यह ट्रेन दो सगी बहनों से छेड़खानी करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में फरार था राजा chaiti chhath 2025: अपनी देवरानी के साथ इमामगंज की विधायक दीपा मांझी कर रही छठ, खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत Indian in foreign jail: 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों में कैद, भारत सरकार क्या कर रही है? chaiti chhath 2025: सूर्योपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें Siwan News : छठ पूजा में ननिहाल आया किशोर तालाब में डूबा, दर्दनाक मौत
01-Apr-2025 03:52 PM
AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद जिले में सत्य चंडी महोत्सव के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक के बीच विवाद हो गया और इस दौरान दोनों मंच पर ही आपस में भिड़ गये। दोनों की बातें वहां मौजूद किसी व्यक्ति के अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे अपलोड कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बीजेपी के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान सनातन धर्म और हिंदुत्व की बातें कर रहे थे। तभी कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर उनके बयान को लेकर आपत्ति जताने लगे। वो कहने लगे कि यह धार्मिक कार्यक्रम है यहां राजनीति नहीं कीजिए। आनंद शंकर ने उन्हें माइक छोड़कर अपने चेयर पर बैठने की नसीहत दी।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगी। यह देख दोनों के समर्थक भी एक दूसरे से भिड़ने लगे। तभी समाजसेवियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। हालांकि अब इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है। भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंच से कहा कि हमने किसी व्यक्ति या दल के ऊपर कोई कटाक्ष नहीं की। मैंने बात सनातन और हिंदुत्व की रक्षा की कही है। इसको कोई भी व्यक्ति किसी रूप में कटाक्ष के रूप में नहीं ले। हमने तो सनातन की बात की, हमने तो हिंदुत्व की बात की। एक धर्मस्थल पर यह महोत्सव हैं।
इतना सुनते ही कांग्रेस विधायक बीजेपी नेता पर भड़क गये कहने लगे कि यह आपका आदत हो गया कि हर महोत्सव में आकर आप इसी तरह की बात करते हैं। आप आदमी बहुत अच्छे हैं लेकिन खराब दल से हैं। यह राजनीति नहीं तो क्या है? अभी जो आपने ट्रैक्टर और बालू की बात की यह किसे सुना रहे थे। क्या मेरा ट्रैक्टर चल रहा है? यह सब उचित नहीं है। पिछली ही दफा मैं मनमसोस के रह गया था। अब बहुत हो गया आप बैठिये..बीजेपी नेता और कांग्रेस विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं कि कैसे दो दलों के नेता एक दूसरे से सार्वजनिक तौर पर मंच पर भिड़ गये। आज दिनभर बिहार की राजनीति गलियारे में इसी बात की चर्चा हो रही है.