Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल? खुद किया खुलासा Bihar News : 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़े', शादी के बाद 6 महीने की प्रेगनेंट निकली दुल्हन, अब दूल्हे के साथ रिश्ता तोड़ने के नाम पर हो रहा यह खेल UPDATE MOBILE NUMBER IN DL : वाहन मालिक हो जाएं सावधान! DL में इस डेट तक कर लें मोबाइल नंबर अपडेट, नहीं तो देना होगा इतना जुर्माना Bihar News : 'तेरे इश्क में पागल हो गया...', भाभी की मीठी-मीठी बातों पर आया देवर का दिल, अब दोनों मिलकर कर दिया बड़ा कांड
09-Feb-2025 10:52 AM
Delhi Election Results 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली फतह कर लिया है. आम आदमी पार्टी से उसे 26 सीटें ज्यादा मिली है.लेकिन, दोनों पार्टियों के वोटों की संख्या में ज्यादा का फर्क नहीं है.चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को 43 लाख 23 हजार वोट मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 41 लाख 34 हजार वोट मिले हैं. अगर दोनों दलों के वोटो का अंतर देखें तो 1 लाख 89 हजार का फर्क है. लेकिन, इस मामूली वोटों के अंतर से 70 सीटों वाली दिल्ली विधान सभा में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 22 सीटों पर तो बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. 70 सीटों वाली दिल्ली में विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होती है.48 सीटों पर जीत कर बीजेपी ने इसप्रकार से जीत अपने नाम कर लिया है.
वोट 2 लाख से कम पर दोनों में 26 सीटों का फर्क
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार आम आदमी पार्टी को 41 लाख 33 हजार 898 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 43 लाख 23 हजार 121 वोट मिले हैं. कांग्रेस पार्टी को 6 लाख 100 वोट मिले हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को 73 हजार और मायावती की पार्टी को 55 हजार वोट मिले हैं. एनडीए के साथ चुनाव लड़ने वाली जेडीयू को 1 लाख तो लोजपा (आर) को 50 हजार वोट मिले हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक अन्य पार्टियों और निर्दलीय को 87 हजार तो नोटा को दिल्ली चुनाव में 53 लाख वोट मिले हैं. दिल्ली विधानसभा की 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी को 1000 वोटों के कम अंतर से हार मिली है. आप के दिनेश मोहनिया को संगम विहार सीट पर 344 वोटों से हारे हैं.इसी तरह त्रिलोकपुरी सीट पर आप उम्मीदवार को 392 वोटों से हार मिली है.जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया 675 वोटों से हार गए हैं. आप को जिन 12 सीटों पर 10 हजार से कम वोटों से हार मिली है, उनमें शहादरा, छत्तरपुर, ग्रेटर कैलाश, मेहरौली, मालवीय नगर, नई दिल्ली, राजेंद्र नगर, पालम, द्वारका, हरि नगर, मंगोलपुरी, तिमारपुर और नरेला की सीट शामिल हैं.
बीजेपी इन सीटों पर बड़े अंतर से जीती
लेकिन, बीजेपी ने दिल्ली की कई सीटों पर बड़े अंतर से भी जीत अपने नाम किया है. इसमें से हैं शालीमार बाग, रिठाला और उत्तम नगर सीट.इन सीटों बीजेपी को 29 हजार से ज्यादा अंतर की वोटों से जीत मिली है. इसीप्रकार आप को मटिया महल सीट पर 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. आम आदमी पार्टी के देवली से प्रेम चौहान ने 36 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. आप को सिर्फ 10 सीटों पर 10 हजार के कम अंतर से जीत मिली है. इसके अलावा जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं, उसका अंतर 10 हजार से ज्यादा है. यानी आप के जीतने वाले उम्मीदवारों के वोटों का अंतर काफी ज्यादा है. बीजेपी को दिल्ली चुनाव में 48 सीटों पर जीत मिली है. पार्टी को ज्यादातर नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में जीत मिली है. आप को शहादरा और सेंट्रल दिल्ली की ज्यादातर सीटों पर जीत मिली है.