PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीवान में 20 जून को स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, DM के आदेश के बाद गरमाई सियासत PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीवान में 20 जून को स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, DM के आदेश के बाद गरमाई सियासत Bihar News: जारी हुआ पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का टेंडर, हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण भी पूरा Bihar News: बिहार के 80 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को मिलेगा टैबलेट, शिक्षकों को भी दी जायेगी ट्रेनिंग Patna News: SSP कार्तिकेय कुमार ने संभाली पटना की कमान, ज्वाइनिंग से पहले अपराधियों ने दे दी बड़ी चुनौती Patna News: SSP कार्तिकेय कुमार ने संभाली पटना की कमान, ज्वाइनिंग से पहले अपराधियों ने दे दी बड़ी चुनौती INDvsENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 5 बड़ी कमजोरियां, जो जीत की राह में बन सकती हैं रुकावट Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, VVIP इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप; मंत्री और जज के आवास के बाहर गोलीबारी Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, VVIP इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप; मंत्री और जज के आवास के बाहर गोलीबारी Bihar Crime News: पुलिस क्लब के पास अज्ञात युवक का शव बरामद, पत्थर से कुचलकर हत्या
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Jun 2025 07:19:45 AM IST
चिराग पासवान का रैली - फ़ोटो google
Chirag Paswan Arrah Rally: बिहार के भोजपुर जिले के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आज रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से 'नव संकल्प महासभा' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महासभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह महासभा महज एक आमसभा नहीं है, बल्कि 2025 में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद भी है। इस कार्यक्रम के जरिए लोजपा (रा.) अपनी राजनीतिक ताकत का व्यापक प्रदर्शन करेगी और पूरे राज्य में आगामी महीनों में ऐसे कई आयोजन किए जाएंगे। चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की विरासत और उनके "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" विजन को साकार करने के लिए आरा की ऐतिहासिक भूमि से जनसमर्थन जुटाएंगे।
पार्टी ने भोजपुर सहित आस-पास के जिलों पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल—से बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया है। गांव-गांव, शहर-शहर चलाए गए व्यापक जनसंपर्क अभियान के बाद सभा में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।
लोजपा प्रवक्ता मनीष सिंह ने दावा किया कि यह रैली राज्य की राजनीति में बदलाव का संकेत देगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी को केवल एक जाति से जोड़कर देखने की कोशिश करते हैं, लेकिन चिराग पासवान को हर वर्ग और समुदाय का समर्थन मिल रहा है।
महासभा को चिराग पासवान के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अरुण भारती, वीणा देवी, शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, छात्र लोजपा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा, और भोजपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान भी संबोधित करेंगे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह आयोजन लोजपा (रामविलास) के लिए केवल एक रैली नहीं, बल्कि पार्टी की राज्य में स्वतंत्र पहचान स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है। हाल के दिनों में चिराग पासवान ने कई जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूत किया है और युवाओं को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ने की कोशिश की है।
रैली स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से स्टेडियम और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। स्टेज, जनसभा क्षेत्र, मीडिया मंच, मेडिकल सुविधा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।