नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल बाबा रामदेव ने बिहारी टार्जन के साथ लगाई दौड़, राजा यादव की दौड़ और फिटनेस देख योग गुरु भी रह गये हैरान MAHA KUMBH 2025: महाकुंभ की आभा से मोहित हुए विदेशी..अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आए श्रद्धालुओं पर चढ़ा भगवा रंग हथियार दिखाकर कबाड़ व्यवसायी की किडनैपिंग, लात-घूंसा मारकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया 4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या प्रेमी-युगल को पकड़ने गई पुलिस वैन पर लोगों ने किया पथराव, प्रेमी फरार प्रेमिका बरामद यही तो नया कश्मीर है, जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
13-Jan-2025 08:38 PM
DESK: देश में इन दिनों जनसंख्या नियंत्रण पर नई बहस चल पड़ी है. लोगों का एक समूह अब जनसंख्या नियंत्रण के बजाय ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात करने लगा है. इसी बीच बीजेपी शासित एक राज्य में मंत्री ने नये किस्म का ऐलान किया है. उन्होंने ब्राह्मण जोड़ों से कहा है कि वे चार बच्चे पैदा करें और एक लाख रूपये का इनाम ले जायें.
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने जनसंख्या बढ़ाने पर पुरस्कार देने की घोषणा की है. पंडित विष्णु राजोरिया ने युवा ब्राह्मण जोड़ों से चार बच्चे पैदा करने का आह्वान किया है और ऐसा करने वाले जोड़ों को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजोरिया ने कहा कि देश में "विधर्मियों" की संख्या बढ़ रही है क्योंकि हमारे लोगों ने परिवार बढ़ाने पर ध्यान देना कम कर दिया है. उन्होंने युवाओं से इस दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया और कहा कि वे ही भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. राजोरिया ने चिंता व्यक्त की कि आजकल के युवा एक या दो बच्चे पैदा करने के बाद परिवार नियोजन कर लेते हैं, जो कि चिंताजनक है.
राजोरिया ने कहा, "मैं आग्रह करता हूं कि आपके घर कम से कम चार बच्चे होने चाहिए।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि परशुराम बोर्ड चार बच्चों वाले जोड़ों को एक लाख रुपये का पुरस्कार देगा, चाहे वे बोर्ड के अध्यक्ष रहें या न रहें.
शिक्षा कैसे दिलायेंगे?
इसी कार्यक्रम में जब युवाओं ने शिक्षा के महंगे होने का जिक्र करते हुए पूछा कि वे चार बच्चे पैदा करने के बाद उन्हें पढायेंगे कैसे तो राजोरिया ने कहा कि किसी भी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहो. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो "विधर्मी" इस देश पर कब्जा कर लेंगे. इसके लिए वैसे युवा जिम्मेवार होंगे जो परिवार को छोटा रखने पर आमदा हैं.