1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 09 Feb 2025 04:20:37 PM IST
मंच पर सो गए दो विधायक - फ़ोटो reporter
Bihar Politics: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बीजेपी के कार्यक्रम का है। इस वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह जब मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो मंच पर बैठे बीजेपी के दो विधायक खर्ताटे भर रहे थे। दो विधायकों के मंच पर सोते हुए किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, भाजपा के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और गोविंदगंज बिधायक सुनील मणि तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा ने पिपराकोठी में किसानों को लेकर कार्यक्रम का आय़ोजन किया था। मंच पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और बिहार सरकार के श्रम मंत्री का भाषण चल रहा था। वहीं उसी मंच पर बैठे भाजपा के पूर्व मंत्री मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार और गोविंदगंज के भाजपा बिधायक पूरी तरह से नींद के आगोश में थे। ये दोनों नेता मंच पर बैठकर खर्राटे लेते नजर आए।
मोतिहारी के पिपराकोठी में किसान उन्नति मेला 2025 का भव्य आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम मंत्री और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह सहित जिले के कई विधायक सहित सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ लगी थी और दोनों विधायक चैन की नींद ले रहे थे। इसी कार्यक्रम में कल देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आ रहे हैं। दोनों विधायकों के खर्राटे भरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, पूर्वी चंपारण
मोतिहारी -मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह दे रहे थे स्पीच, लेकिन उसी मंच पर बैठे बीजेपी के पूर्व मंत्री, मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार और गोविंदगंज के बीजेपी विधायक सोने लगे.#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/0uaMM3ZXtx
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 9, 2025