ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

Bihar politics: AI की मदद से नीतीश को पटखनी देने की तैयारी में तेजस्वी, कामयाब होंगे या उल्टा पड़ेगा दांव?

Bihar politics: 2020 कोरोना काल के दौरान हुए चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने वर्चुअल प्रचार पर विशेष ध्यान दिया था जिसका फायदा उन्हें परिणामों में देखने को भी मिला था, अब तेजस्वी AI का प्रयोग कर नीतीश को पटखनी देनें की योजना बना रहे हैं.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 01 Mar 2025 03:23:27 PM IST

Bihar Politics

बिहार चुनाव में AI की एंट्री - फ़ोटो google

Bihar politics: 2020 में कोरोना की शुरुआत हुई थी और उसी दौरान विधानसभा चुनाव भी होने थे, लोग बाग़ घरों में कैद थे और तमाम चुनावी सभाओं पर या तो रोक लगा दी गई थी या उन पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा गया था, इस समय नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने वर्चुअल प्रचार का सहारा लिया था और इस मामले में बीजेपी तक को पीछे छोड़ दिया था, राजद तो इस मामले में काफी पीछे रह गई थी, इसका फायदा नीतीश कुमार को रिजल्ट में मिला और अब तेजस्वी यादव अपनी पिछली गलती से सीख कर AI का उपयोग धरल्ले से करने जा रहे हैं.


जिसका उदाहरण तब देखने को मिला जब शनिवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमले के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया और एक मजेदार कार्टून मीम शेयर किया जिसमें एक बुजुर्ग दुसरे से कह रहे ”भैया चलो अब इस 20 साल पुरानी खटारा सरकार को भी हटा देते हैं’, बता दें कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा और तेजस्वी यादव की यह व्यंगात्मक पोस्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि आने वाले समय में भी उनकी पार्टी AI की मदद से इसी तरह नीतीश कुमार की सरकार पर आक्रमण करती रहेगी.


अपनी पिछली गलती से सीख चुके तेजस्वी इस बार पूरी तैयारी में हैं और किसी भी हाल में इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहते. बताते चलें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हर राजनितिक दल धरल्ले से Ai का उपयोग करते देखे जाएंगे, पिछले चुनाव में जदयू ने jduonline के प्रोजेक्ट के माध्यम से इस मामले में बाजी मारी थी, इस प्रोजेक्ट की कमान उस समय संजय झा ने संभाली थी जो कि वर्तमान में जदयू के कार्यकारी रास्ट्रीय अध्यक्ष हैं.


इस प्रोजेक्ट का मकसद नीतीश कुमार के सन्देश को पार्टी के हर लेवल के कार्यकर्ताओं तक पहुँचाना था, जो कि सफल रहा था, हालाँकि इस बार AI का उपयोग पूरी तरह से किया जायेगा और तमाम पार्टियाँ अभी से ही इसके जरिए कार्टून, मीम्स, पोस्टर्स इत्यादि बनने में और एक दुसरे पर हमला करने में जुट गई हैं, जिसमें तेजस्वी यादव फिलहाल आगे चलते दिखाई दे रहे हैं.


देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी का यह दाव इस बार के चुनाव परिणाम में कितना असर डाल पाता है, क्या वाकई में जनता इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को हटाएगी और तेजस्वी को CM बनाएगी? या एक बार फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का ताज धारण करेंगे?