1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 17 Mar 2025 02:32:07 PM IST
- फ़ोटो social media
Bihar Politics: होली के दौरान एक जेडीयू विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि जेडीयू विधायक शराब के नशे में धुत हैं। आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जेडीयू विधायक का वीडियो शेयर किया है और कहा है कि यह होली का हुड़दंग नहीं है, बल्कि सुशासन की पराकाष्ठा है।
आरजेडी ने एक्स पर जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का वीडियो शेयर किया है। एक मिनट के वीडियो के जरिए आऱजेडी ने शराबबंदी की हकीकत बताने की कोशिश की है। आरजेडी ने दावा किया है कि जेडीयू विधायक ने होली के दिन शराब पी रखी थी। वीडियो में जेडीयू विधायक एक फिल्मी गाने पर झूमते दिख रहे हैं हालांकि यह दावा आरजेडी का है फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
आरजेडी ने लिखा, बेहोश अचेत CM नीतीश कुमार की "शराबबंदी" के नए प्रचारक उनके खास, शराब के नशे में धुत माननीय विधायक अमन भूषण हजारी! यह होली का हुड़दंग नहीं है, बल्कि "सुशासन" की पराकाष्ठा है! कुर्सी कुमार के अहंकार के कारण इसी शराबबंदी में लाखों गरीबों ने कितने ही साल सलाखों के पीछे बिता दिए!”
राष्ट्रीय जनता दल ने आगे लिखा, “भाजपा और जदयू के लिए अवैध वसूली का प्रपंच है शराबबंदी! पर गोदी मीडिया ने अगर खबर चलाई तो नीतीश कुमार और ऊपर नरेंद्र मोदी विज्ञापन बंद कर देंगे! है ना? क्यों दोहरे चरित्र की गोदी मीडिया वाले CM या उनकी भुंजा पार्टी से या कभी गोपाल मंडल, पप्पू पांडे, अनंत सिंह, सुनील पांडे, अखिलेश सिंह इत्यादि पर सवाल नहीं पूछती?”