ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार

Bihar Politics: चुनाव से पहले RCP सिंह की पार्टी ‘आसा’ का जन सुराज में विलय, क्या बोले प्रशांत किशोर?

Bihar Politics: जेडीयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज अपनी पार्टी का विलय जन सुराज पार्टी में कर दिया. इस अवसर पर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने खुले दिल से आरसीपी सिंह का स्वागत किया.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 May 2025 11:33:48 AM IST

Bihar Politics

'आसा' का जन सुराज पार्टी में विलय - फ़ोटो reporter

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए सियासी दलों के नेता बड़े फैसले ले रहे हैं। जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी का विलय जनसुराज में कर दिया। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आरसीपी सिंह के साथ आने से जनसुराज को ताकत मिलेगी। इस दौरान दोनों नेताओं ने जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला।


इस मौके पर जनसुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने कहा कि हम आरसीपी सिंह को हृदय से धन्यवाद देते हैं। उनके आने से पार्टी को बहुत बड़ा फायदा होगा। उसे सोच को भी फायदा होगा, जो लोग चाहते हैं कि बिहार में अलग राजनीतिक व्यवस्था बने। बिहार फिर से जंगल राज की तरफ नहीं लौटे। नीतीश कुमार की जो हालात है बीजेपी पीछे के दरवाजे से सत्ता पर कब्जा नहीं करें, इसको लेकर हम दोनों एक मंच पर आए हैं।


प्रशांत किशोर ने जदयू के लोगों से अपील की है कि जेडीयू डूबता हुआ नाव है और वे जल्दी से जेडीयू को छोड़कर जनसुराज के साथ आ जाएं क्योंकि नीतीश कुमार की स्थिति पहले जैसे नहीं है। क्राइम, करप्शन कम्युनलिस्म से मुक्त कोई भी अगर राजनीतिक व्यवस्था है तो वह जन सुराज है। उन्होंने कहा कि जेडीयू को पांच ठेकेदार चला रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का काम करने का जो अनुभव है, बिहार में ऐसे बहुत कम लोग हैं। आरसीपी सिंह आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं। मैं जानता हूं कि अगर सबसे समझदार कार्यकर्ता किसी दल में हैं तो वह जनता दल यूनाइटेड में हैं। जन सुराज में समाजवाद को जिंदा रखा जाएगा। नीतीश कुमार ना अपना दल चला रहे हैं ना सरकार चला रहे। सरकार ऐसे लोग चला रहे हैं जो ठेकेदार है ना उनका राजनीतिक अनुभव है।


प्रशांत किशोर ने कहा कि जदयू के जो पांच नेता हैं, जिन्होंने पार्टी को हाईजैक किया है उनसे जाकर पूछिए कि उनकी जनता में क्या पैठ है। अगर हम लोग नहीं होते यह लोग अभी कहां होते। उन्होंने कहा कि हमें धमकी दिया जाता है कि लीगल नोटिस भेजेंगे, हम लीगल नोटिस डरने वाले नहीं हैं। प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अशोक चौधरी और पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष सदानंद सिंह हमारे कमरे में आकर बैठते थे और कहते थे कि लालू प्रसाद से बात कीजिए, हम लोग जब जाते हैं तो लालू प्रसाद हम लोगों को बहुत बेइज्जत करते हैं।


पीके ने कहा कि बिहार में अधिकारियों का जंगल राज हो रहा है। उन्होंने कहा कि जदयू के जो चार लोग हाईजैक कर लिए हैं, उनसे जनता दलयू के जिला अध्यक्ष का नाम पूछ लिया पता नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि जन सुराज की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा? इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि कम से कम आप लोगों ने मान लिया कि हमारी पार्टी का मुख्यमंत्री होगा, यह हम लोग बाद में तय कर लेंगे।