ब्रेकिंग न्यूज़

12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं

Bihar Politics: पप्पू यादव ने अब हेमंत सरकार से मांगी जेड प्लस सुरक्षा, केंद्र-बिहार सरकार से पहले ही लगा चुके हैं गुहार; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का दावा

Bihar Politics: केंद्र और बिहार सरकार से जेड प्लस सुरक्षा नहीं मिलने के बाद अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने झारखंड की हेमंत सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग कर दी है. पिछले दिनों उन्होंने दावा किया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है

Bihar Politics

28-Jan-2025 01:36 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हत्या की लगातार मिल रही धमकी के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार तक से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन न तो केंद्र ने उनकी सुनी और ना ही बिहार सरकार ने ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर फैसला लिया, लिहाजा अब पप्पू यादव को पड़ोंसी राज्य झारखंड की हेमंत सरकार से ही आस है।


दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बार-बार मिल रही धमकी के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से भी सुरक्षा बढाने की मांग की थी लेकिन न तो केंद्र सरकार ने और ना ही बिहार सरकार ने पप्पू यादव की मांग पर विचार किया। अब पप्पू यादव ने झारखंड सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग कर दी है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पू यादव ने अपने लिए हेमंत सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही है। हैरानी की बात है कि पप्पू यादव ने केंद्र और बिहार सरकार से नहीं बल्कि झारखंड सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। अब देखने वाली बात होगी कि झारखंड सरकार पप्पू यादव की मांग पर कैसे विचार करती है।


पिछले दिनों पप्पू यादव ने कई बार यह दावा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हत्या की धमकी मिल रही है। इसके आधार पर उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो यह बात सामने आई कि धमकी देने वाला शख्स पप्पू यादव का समर्थक था। ऐसा भी कहा जा रहा था कि पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने ही लोगों से खुद को धमकी दिलवा रहे हैं। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव ने जेएमएम के लिए प्रचार किया था।