1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 22 Apr 2025 10:29:05 AM IST
सिर पर पगड़ी बांधे JDU नेता के बेटे की शादी में शामिल हुए निशांत कुमार - फ़ोटो google
Bihar Politics: सार्वजनिक कार्यक्रमों से पहले दूरी बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इन दिनों हर जगह एक्टिव नजर आ रहे हैं। पहले वे कार्यक्रमों में कम ही दिखते थे। अब वे पार्टी नेताओं के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। निशांत कुमार पटना में जेडीयू नेता संजय गांधी के बेटे की शादी के फंक्शन में शामिल हुए। सिर पर पगड़ी बांधे निशांत ने मेहमानों का स्वागत भी किया।
निशांत कुमार जहां पहले मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखते थे, वहीं अब वे न सिर्फ जेडीयू नेताओं के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, बल्कि मीडिया से बातचीत भी कर रहे हैं। निशांत कुमार सोमवार को पटना में जेडीयू एमएलसी संजय गांधी के बेटे मधुर गांधी की शादी समारोह में पहुंचे। समारोह में उन्होंने पारंपरिक अंदाज में सिर पर पगड़ी बांध रखी थी और मेहमानों का स्वागत करते हुए नजर आए। यह पहला मौका था, जब वे इस तरह किसी सामाजिक आयोजन में इस भूमिका में दिखे।
जानकारों के मुताबिक, निशांत कुमार अब सिर्फ कार्यक्रमों में मौजूद नहीं रहते, बल्कि लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। पहले जहां वे मीडिया से दूरी बनाकर रखते थे, अब संवाद करने लगे हैं। अब वो दिन भी दूर नहीं, जब वो पार्टी में सक्रीय भूमिका निभाते हुए नजर आएं। निशांत कुमार के इस नए रूप को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी तेज हो गई है कि आने वाले समय में वे किसी बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को मधुर गांधी और नेहा की सगाई के मौके पर भी निशांत कुमार अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फंक्शन में मौजूद थे।