1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 28 Jan 2025 11:28:39 AM IST
निशांत की सियासी एंट्री! - फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि होली के बाद निशांत की एंट्री राजनीति में हो सकती है। निशांत को लेकर तमाम दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एनडीए के मुख्य दल बीजेपी ने निशांत के राजनीति में आने की बात का इसका स्वागत किया है।
दरअसल, बिहार की राजनीति में यह चर्चा तेज है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की सियासी एंट्री होली के बाद हो जाएगी। पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठालवे ने कहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए। यह बहुत ही अच्छी बात है कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में आएं तो यह बहुत अच्छा होगा।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरीके से कुंभ को लेकर कहा है वह उनको नहीं बोलना चाहिएष यह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। इतने वर्षों के बाद कुंभ आया है तो कहीं ना कहीं निश्चित तौर पर इनमें सभी लोगों की अपनी इच्छा है। सभी लोग जाएं इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।
वक्फ बिलल को लेकर उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों के लिए लाया गया है। इससे मुसलमानों को ज्यादा फायदा होगा इसमें किसी का नुकसान होने वाला नहीं है। वहीं राहुल गांधी के संविधान बचाओ अभियान पर कहा कि भारत में भीमराव अंबेडकर के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता। किसी की हैसियत नहीं है कि संविधान को खत्म कर दे।