ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

Bihar Politics: मारपीट मामले में JDU सांसद अजय मंडल के खिलाफ केस दर्ज, पत्रकारों के साथ बीच सड़क पर की थी गुंडई

Bihar Politics: बिहार के भागलपुर में जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पिछले दिनों पत्रकारों के साथ मारपीट की गई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 31 Jan 2025 02:56:35 PM IST

Bihar Politics

मारपीट मामले में केस दर्ज - फ़ोटो file

Bihar Politics: बीते 29 जनवरी को जेडीयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी भागलपुर में सामने आई थी। एयरपोर्ट के पास न्यूज कवर कर रहे रिपोर्टर कुणाल शेखर और सुमित कुमार की अजय मंडल ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान उन्होंने दोनों पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थी। अब इस मामले में जेडीयू सांसद अजय मंडल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अजय मंडल और पत्रकार कुणाल किशोर ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


दरअसल, बीते बुधवार (29 जनवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारी की जा रही थी, तभी न्यूज कवरेज करने आए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित भागलपुर के जेडीयू सांसद की गाड़ी का वीडियो बनाने लगे। सांसद की बोर्ड लगी गाड़ी उस वक्त हवाई अड्डा में प्रवेश कर रही थी। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।


जिसके बाद वो गाड़ी में बैठकर हवाई अड्डा से बाहर जैसे ही निकले वीडियो बनाते पत्रकारों को देखकर वो भड़क गये और दौड़ा-दौड़ाकर दोनों पत्रकारों की पिटाई करने लगे और इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी। दोनों पत्रकारों को जेडीयू सांसद अजय मंडल ने इतनी पीटा कि वो अधमरा हो गये। पत्रकारों की बेरहमी पूर्वक पिटाई करने के बाद जेडीयू सांसद वहां से चले गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों पत्रकारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।


इस घटना से अन्य पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की थी और भागलपुर के दबंग सांसद अजय मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की थी। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले का विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है। आरजेडी ने कहा था कि बिहार में गुंडों की सरकार है। वहीं जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई किये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी से पूछिये वो मौनी बाबा बने हुए हैं। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।


अब इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल किशोर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया तो वहीं पत्रकार कुणाल किशोर ने भी अजय मंडल के खिलाफ तिलकामांझी थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।