ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया

Bihar Politics : 'बिहारी योद्धा सम्मान...', 24लोगों को मिला पुरस्कार, अब आप भी करें यह काम और पाएं 10 हजार का इनाम...

24 बिहारी खनन योद्धाओं के खाते में पुरस्कार स्वरूप मिलनेवाली राशि हस्तांतरित की। अवैध खनन कर राजस्व चोरी करनेवाले खनन माफियाओं की सूचना देनेवाले को यह राशि प्रदान की जा रही है। इसके तहत ट्रैक्टर की सूचना देनेवाले योद्धाओं को 5 हजार और ट्रक की सूचना द

Bihar Politics
IPRD बिहारी योद्धा सम्मान योजना

02-Jan-2025 01:37 PM

Reported By:

PATNA : बिहार में अवैध बालू खनन को रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग लगातार कई स्तरों पर काम कर रहा है। विभाग ने अवैध उत्खनन के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति के खाते में इनाम की राशि भेजने का फैसला लिया है। इसी योजना के तहत आज 24 लोगों को इनाम दिया गया। इस बात की जानकारी खुद विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी है। 


खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन माफियाओं के विरुद्ध करवाई में सहयोग करने वाले लोगों के लिए बिहारी योद्धाओं को सम्मान देने की योजना सीएम नीतीश कुमार के द्वार शुरू की गई। ऐसे में आज 24 लोगों को इनाम दिया गया है। इनलोगों को हमने एक नई संज्ञा दी है। यह लोग बिहारी योद्धा कहलाएंगे। हमने आज 24 बिहारी  योद्धाओं को इनाम दिया है। 


सिन्हा ने बताया कि इन बिहारी  योद्धाओं के अकाउंट में 10 हजार राशि भेजने की शुरुआत कर दी गई है। सूबे के अंदर अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार बिहारी योद्धा को दिया जाता है। पिछले नवंबर 2024 तक 1 हजार 718 करोड़ का लक्ष्य राजस्व प्राप्ति में प्राप्त किया गया है। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर अब ओवरलोडिंग बंद हैं। ट्रांजिट चलान की व्यवस्था की जा रही है। इस काम के बाद बालू माफिया को जल्द से जल्द समाप्त हो जाएंगे। अब तक 2742 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि 1080 गिरफ्तारी एवं 8696 वाहनों को जप्त किया गया है। इसके साथ ही कुल 21327 छापेमारी हुई है और अवैध खननकर्ताओं से कुल ₹1,09,47,91,000/- (एक सौ नौ करोड़ सैंतालीस लाख एकानवे हजार रूपये) दण्ड मद में वसूली गयी है।


इधर, बिहटा कोयलबार में जाम की स्थिति पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि उसके लिए एक्शन लिया जा रहा है। जरूरत होने पर दूसरी सड़क भी बनाई जाएगी। बालू के ट्रक से जाम नहीं लगे इसके लिए कई निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अवैध खनन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अब इसपर बहुत हद तक लगाम लगी है। 

Editor : Tejpratap