Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा Vande metro train Bihar: बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, पटना से इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन...PM मोदी 24 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी! Bihar Crime News: बारात में डांस के दौरान जमकर हुई हर्ष फायरिंग, बुजुर्ग शख्स को लगी गोली Viral Video: शिक्षक ने क्लासरूम को बना दिया ठेका, मासूम बच्चों को परोसी शराब; वीडियो वायरल होते ही DM ने ले लिया बड़ा एक्शन सहरसा में बारात से लौट रही कार पलटी, तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, 6 लोग घायल Bihar Crime News: झूठे प्यार का झांसा देकर लड़कियों का पॉर्न बनाता था मो. साहिल, साथ देती थी शातिर महबूबा; हैरान कर देगी पूरी कहानी
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 18 Apr 2025 06:23:00 PM IST
Bihar Election 2025: करीब 6 महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए महागठबंधन यानि इंडिया गठबंधन ने अगला कदम बढ़ा दिया है. 17 अप्रैल को पटना में हुई महागठबंधन की बैठक में चुनावी तैयारियों के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था. अब इस कमेटी की पहली बैठक का दिन तय कर लिया गया है. इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. लेकिन कांग्रेसी नेता ये भी दावा कर रहे हैं कि इस बैठक में सीएम फेस पर कोई चर्चा नहीं होगी. सीएम फेस को लेकर कांग्रेस अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
24 अप्रैल को सदाकत आश्रम में बैठक
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को होने जा रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में ये बैठक होने वाली है. हालांकि ये महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी, जिसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वीआईपी के मुकेश सहनी और वामदल के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जायेगी. महागठबंधन की तमाम पार्टियां साझा अभियान चलाने पर राजी हैं. बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी. मई महीने से महागठबंधन की तमाम पार्टियां पटना के साथ साथ बिहार के सभी जिलों में साझा बैठक करने के साथ साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर राजी हैं.
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि इसी बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. फिलहाल हर पार्टी से ये जाना जायेगा कि उनकी कितनी सीटों पर उनकी दावेदारी है. हालांकि इस बैठक में सीटों की संख्या तय नहीं होगी. लेकिन प्रारंभिक चर्चा शुरू कर दी जायेगी. बाद में सभी दलों के प्रमुख बैठकर सीट शेयरिंग फाइनल करेंगे.
तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर चर्चा नहीं होगी
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में सीएम फेस को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू कई दफे ये कह चुके हैं कि सीएम के दावेदार पर फैसला बाद में लिया जायेगा. कांग्रेस ने अपने इस स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है. 17 अप्रैल की बैठक में भी कृष्णा अल्लावरू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था.
हालांकि 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक के अगले दिन यानि आज आरजेडी के सांसद मनोज झा से लेकर प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कृष्णा अल्लावरू पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा. दोनों ने कहा कि ये तय है कि महागठबंधन की ओऱ से तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे. किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आरजेडी कांग्रेस पर दबाव बनाने में लगी है लेकिन कांग्रेस अपना स्टैंड बदलने को तैयार नहीं है.