1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 19 Mar 2025 05:21:47 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। दिल्ली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी ने बिहार फतह करने की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शाह की एंट्री बिहार में होने जा रही है। माना जा रहा है कि वे 29-30 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे।
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद शाह का यह दौरा राजग (NDA) में एकजुटता का संदेश देने के लिए अहम माना जा रहा है। दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह बिहार में भाजपा और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर राजनीतिक हालात की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, शाह के बिहार दौरे के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान वे राजग को एकजुट होकर चुनाव लड़ने और एक-दूसरे के लिए प्रचार करने पर जोर देंगे।
लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार से लेकर आंध्र प्रदेश तक राजग के घटक दलों ने मिलकर प्रचार किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के सहयोगी दलों ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया था। बिहार विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह इसी एकजुटता को दोहराने पर जोर देंगे।