पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पटना आ रहे पीएम मोदी, नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का संकेत: सम्राट चौधरी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दरभंगा में शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Mar 2025 11:09:22 AM IST
- फ़ोटो bihar vidhansabha tv
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया है। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच सीएम नीतीश कुमार उनके ठीक बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते नजर आए थे। विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। आज विधानसभा के बाहर और भीतर दोनों ही सदनों में विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करगा तो इसे हिन्दुस्तान किसी कीमत पर नहीं सहेगा। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि शून्यकाल में इस मुद्दे पर बात कीजिएगा। जिसके बाद तेजस्वी ने बात रखने के लिए समय की मांग की लेकिन स्पीकर ने समय देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी दल के सदस्य सदन के भीतर हंगामा करने लगे। लगातार हंगामे की बीच प्रश्नकाल जारी रहा।
इसी बीच सरकार की तरफ से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसके ऊपर जवाब दिया। मंत्री ने कहा कि अगर कार्यस्थगन की सूचना है तो कार्य स्थगन की सूचना पढ़ने का समय भी निर्धारित है। राष्ट्रगान या राष्ट्रीय परंपराओं के लिए मुख्यमंत्री की कितना सम्मान है यह बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है। इसे जबरदस्ती किसी को समझाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री हमेशा राष्ट्र के सम्मान के लिए प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। इनको किसी दूसरे से समझने की जरुरत नहीं है।
इसके बाद विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए और रिपोर्टिंग टेबल को पटकने लगे। मार्शल पोस्टर लहरा रहे विधायकों से पोस्टर छीन रहे थे। मार्शल टेबल पकड़कर खड़े रहे। स्पीकर ने विधायकों को डांटा औऱ कहा कि गलत काम नहीं कीजिए। सदन में विपक्ष के विधायकों ने भारी हंगामा किया। विपक्ष के हंगामा के वजह से स्पीकर ने पहली बार बजट सत्र में सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।