Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Mar 2025 10:57:47 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Budget Session 2025: होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ने के बाद इसको लेकर देशभर में विवाद गहराता जा रहा है। बिहार में बीजेपी विधायक बचौल के बयान के बाद अब दरभंगा की मेयर ने होली में दो घंटे का ब्रेक का फरमाम जारी कर दिया है। मेयर के दो घंटे के ब्रेक वाले बयान पर अब बचौल ने तेजस्वी यादव को बड़ी चुनौती दे दी है और कहा है कि अगर मर्द की औलात हैं तो अब बोलकर दिखाएं।
बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा कि दरभंगा की मेयर का बयान किसी तरह से स्वीकार्य नहीं है। ये लोग आग लगाने वाली बात कर रहे हैं। ये लोग बिहार को गजबा-ए-हिंद, खलीफागिरी और इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, जिसका प्रतिकार होगा। धर्मनिर्पेक्षता के ठेकेदार और जो लोग मेरे बयान पर सवाल उठा रहे थे वे लोग आज कहां हैं और उनकी बकार क्यों बंध गई है। वोट बैंक के लालच में जुबान पर क्यों ताला लग गया है। अगर सच्चे हैं और असल औलाद हैं तो तो दरभंगा की मेयर के बारे में उनका क्या विचार है उन्हें बोलना चाहिए।
बचौल ने आगे कहा कि यह देश सनातनियों का है। वो लोग देश भी ले लिए और अब हमारे पर्व त्योहारों पर ताला लगाना चाहते हैं तो यह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। मेयर के परिवार का चरित्र बहुत ही संदिग्ध रहा है। उनका कारोबार भी संदिग्ध है। मेयर अंजुम आरा के परिवार की गतिविधियां बहुत ही संदिग्ध हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। ये सब मुस्लिम वोट को हासिल करने के लिए तुष्टीकरण की नीति के तहत बड़े बड़े नेता चुप्पी साध लेंगे। अगर मर्द हैं तो आज बोलें और जवाब दें कि मेयर क्यों आग लगाना चाह रही है।
बता दें कि दरभंगा की मेयर मेयर अंजुम आरा ने जिला शांति समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज में कुछ असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में 12:30 बजे से 2:00 बजे तक, जब नमाज का समय होता है, होली पर थोड़ी देर का विराम जरूरी है। इस दौरान होली खेलने वालों को मस्जिदों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। मेयर के इस बयान के बाद दरभंगा में राजनीति गरमा गई है।