Bihar Budget Session 2025: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले RJD विधायकों का हंगामा, सरकार से कर दी यह बड़ी मांग

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Mar 2025 10:58:54 AM IST

Bihar Budget Session 2025

- फ़ोटो reporter

Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा की पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा जारी है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा के गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में युवा चौपाल लगाई थी। इस युवा चौपाल में तेजस्वी ने युवाओं के लिए कई तरह की घोषणाएं की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य में होने वाली बहालियों में डोमिसाइल नीति को लागू करने की वकालत की थी। आरजेडी अब इस मामले को मुद्दा बनाकर विधानसभा के बाहर और भीतर सरकार को घेरने वाली है। 


राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर राजद के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने की कोशिश की है। विपक्ष के तरफ से सदन में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रह है। राजद इसको लेकर सदन में कार्यस्थान भी लाएगी।