पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 21 Mar 2025 01:04:00 PM IST
Bihar Budget Session 2025: बिहार में राष्ट्रगान को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाकर उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस पूरे प्रकरण पर जेडीयू का जवाब सामने आया है। नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने दो टूक शब्दों में जवाब दिया है और कहा है कि नीतीश कुमार से बड़ा देशभक्त इस पूरे हिन्दुस्तान में नहीं है।
अशोक चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने शासनकाल में बिहार की परंपरा और इतिहास के लिए बिहार दिवस का आयोजन किया। 55 सालों तक जिन लोगों ने बिहार पर राज किया उनको कभी इस बात की चिंता नहीं हुई कि बिहार की अस्मिता के लिए बिहार अवतरण दिवस मनाने का काम करें। जब बंगाल से बिहार अलग हुआ उस तारीख को सीएम नीतीश कुमार ने न सिर्फ बिहार दिवस मनाया बल्कि बिहार गान और बिहार गीत के जरिए राज्य की भावी पीढ़ी को गौरव का बोध महसूस हो इसके लिए काम किया, वैसे नेता को लेकर इस तरह की बात कहीं से जायज नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद पूरा विपक्ष हताश और निराश है। इसलिए विपक्ष ऐसे मामलों को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है जो विधानसभा चुनाव में कोई इश्यू ही नहीं है। नीतीश कुमार चाहे केंद्र में मंत्री रहे हो चारे बिहार में पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री रहे लेकिन किसी भी एक व्यक्ति ने उनकी ईमानदारी या कारयशैली पर सवाल नहीं उठाया। अब इन लोगों ने राष्ट्रगान को लेकर इस तरह का मुद्दा बनाया है।
मंत्री ने कहा कि जाने अनजाने में इस तरह की कुछ घटनाएं हो जाती हैं। नीतीश कुमार जैसे नेता के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल विपक्ष के लोग कर रहे हैं। जिनके खुद के थाली में 75 छेद हैं। इनके नेता से लेकर पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, ऐसे लोग आझ नीतीश कुमार पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं। नीतीश कुमार की प्रदेश के प्रति भक्ति पर क्या कोई प्रश्नचिह्न उठा सकता है। यह बिना किसी मुद्दे के इसे मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार को नीचे गिराने की विपक्ष की साजिश है।
वहीं राबड़ी देवी के यह मांग करने पर कि नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है तो वह अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना दें, इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से परिवारवाद के विरोध में बात करते रहे हैं, विरोधी दल के लोग तो चाहते हैं कि इसमें नीतीश कुमार को घेरा जाए। नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत को तय करना है कि वह कब राजनीति में आएंगे। राज्य की सत्ता पर पूरी तरह से नीतीश कुमार की पकड़ है। नीतीश कुमार से बड़ा देशभक्त इस हिन्दुस्तान में नहीं है।