RAILWAY NEWS: भारतीय रेलवे के नियमों में कोई बदलाव नहीं, अधिकारियों ने दी सफाई Bihar News: भाई-बहन का पवित्र रिश्ता हुआ कलंकित, दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग बहन की इज्जत के साथ किया खिलवाड़ नीतीश से बिहारियों का मोहभंग! मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद नहीं, चिराग पासवान भी बुरी तरह फेल, इस नेता का ग्राफ बढ़ा, सर्वे में हुआ खुलासा Bihar News: अवैध संबंध की गजब कहानी: रात के अंधेरे में शादीशुदा बहन से मिलने पहुंचा भाई, डर के कारण संदूक में जा छिपा, फिर क्या हुआ जानिये?... Bihar News: वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का अनोखा विरोध, नगर पंचायत कार्यालय में फेंका कचरा और मरा हुआ कुत्ता Bihar Crime: प्रेमिका को गैर मर्द के साथ देख भड़क गया प्रेमी, गुस्से में आकर युवक के सिर में मार दी गोली घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, 5 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा Holi 2025: महाकुंभ के बाद अब इस शहर में हो रहा लोगों का भारी जुटान, क्या है वजह? कंगना रनौत ने जावेद अख्तर से मांगी माफी, मानहानि केस में सुलह Bihar Vidhansabha Election 2025: BJP विधायक की बढ़ेगी टेंशन, बिट्टू सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र से फूंका चुनावी बिगुल
28-Feb-2025 09:31 PM
DESK: लगभग 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे नीतीश कुमार अब अब बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में बिहारियों की पहली पसंद नहीं हैं. अगर अभी बिहार विधानसभा चुनाव करा दिये जाएं तो नीतीश कुमार फेल हो जायेंगे. किसी दौर में बिहार के लोगों के चहेता रहे चिराग पासवान की लोकप्रियता पूरी तरह से खत्म हो गयी है. एक टेलीविजन चैनल के सर्वे में यही तथ्य सामने आया है.
नीतीश की लोकप्रियता में भारी गिरावट
अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे और सी वोटर्स ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता का मिजाज जानने के लिए ये सर्वे कराया है. इसमें सियासी पार्टियों या गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी इसका सर्वे नहीं किया गया है. बल्कि लोगों से ये जानने की कोशिश की गयी है कि मुख्यमंत्री के लिए उनकी पहली पसंद कौन है. सर्वे का परिणाम बता रहा है कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है.
नीतीश की साख खराब
इंडिया टूडे औऱ सी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार अब बिहारियों के दिल से उतर रहे हैं. बिहार के सिर्फ 18 प्रतिशत लोग ही अब उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इसका मतलब ये है कि बिहार के 82 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रहे.
सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक बिहार के 58 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता में काफी गिरावट आई है. सर्वे में शामिल 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता में कुछ कमी आई है. वहीं, बिहार के 21 प्रतिशत का मानना है कि मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता में कोई गिरावट नहीं आई है.
ये नेता हैं पहली पसंद
इंडिया टूडे और सी वोटर्स के सर्वे में लोगों से कई नेताओं के बारे में पूछताछ की गयी थी. लोगों से पूछा गया था कि वे किस नेता को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक 41 प्रतिशत लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई. अगर सर्वे के रिजल्ट पर यकीन करें तो तेजस्वी यादव अपने सियासी चाचा नीतीश कुमार से काफी आगे निकल चुके हैं.
चिराग के क्रेज खत्म, प्रशांत किशोर का भी जलवा
इस सर्वे के दौरान जब लोगों से मुख्यमंत्री के रूप में उनकी पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो 15 प्रतिशत ने लोगों ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बेहतर मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं. वहीं, सिर्फ 8 प्रतिशत ने बीजेपी के नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सीएम पद के लिए बेहतर नेता बताया.
सर्वे में सबसे बुरी स्थिति में चिराग पासवान नजर आये. कुछ महीने पहले तक चिराग पासवान बिहार के युवाओं में खासे लोकप्रिय थे. लेकिन इंडिया टुडे औऱ सी वोटर्स का सर्वे कह रहा है कि बिहार के सिर्फ 4 परसेंट लोग ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष औऱ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य नेता मानते हैं.
बदलाव चाहते हैं बिहार के लोग
इंडिया टुडे औऱ सी वोटर्स का सर्वे कह रहा है कि बिहार के 50 प्रतिशत लोग मौजूदा एनडीए वर्तमान सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार के 22 प्रतिशत लोग सरकार से नाराज तो हैं लेकिन बदलाव नहीं चाहते. वहीं, 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ना तो सरकार से नाराज हैं और ना ही किसी बदलाव की इच्छा रखते हैं.
सर्वेक्षण के नतीजे ऐसे समय में सामने आए हैं जब नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बीजेपी के 7 नये मंत्री बनाये हैं. इसके बाद बीजेपी ये कह रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव तो लड़ेंगे लेकिन अगला सीएम कौन होगा ये अभी तय नहीं है. बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. अगर सर्वे के नतीजे सही हैं तो ये तो एनडीए के लिए भारी चिंता का विषय हो सकता है.