1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Mar 2025 11:14:55 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल हमलावर नजर आ रहे हैं। बजट को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के विधायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया।
लेफ्ट के विधायकों का कहना था कि बिहार की सरकार गरीबों को दो-दो लाख रुपए नहीं देना चाहती है। पिछले दिनों जो पोर्टल खोला गया उसमें 59 हजार लोगों को देने का प्रावधान हैं लेकिन बजट में उम्मीद था कि पूरे बिहार के 95 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने की योजना पर काम होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हमारी मांग थी कि जिस तरह से झारखंड में माई-बहिन सम्मान योजना में महिलाओं के 2500 रुपया सहायता दी जाती है उसी तरह से बिहार में भी योजना को लागू किया जाए लेकिन सरकार महिलाओं के हित में कोई काम नहीं करना चाहती है। भाड़ा में कोई कटौती नहीं दी गई लेकिन केवल पिंक बस दी जा रही है। इस दौरान लेफ्ट के विधायकों ने बारी बारी से अपनी मांगों को गिनाया और सरकार पर महिला और गरीब विरोधी होने के आरोप लगाए।