मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने केजरीवाल को भेजा छठा समन, पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने केजरीवाल को भेजा छठा समन, पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया

PATNA: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को छठा समन भेजा। पूछताछ के लिए उन्हें 19 फरवरी को बुलाया। बता दें कि केजरीवाल को 5 बार ईडी ने समन भेजा था लेकिन बुलाने पर वे पेश नहीं हुए।


बता दें कि ईडी शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आज छठी बार समन भेजा है। केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले 5 बार समन भेजा जा चुका है। 


पहला समन 2 नवंबर, दूसरा समन 21 दिसंबर, तीसरा समन 3 जनवरी, चौथा समन 17 जनवरी और पांचवा समन 31 जनवरी को भेजा गया था। लेकिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल उपस्थित नहीं हुए। अब छठा समन भेजा गया है ऐसे में देखना यह होगा कि क्या वे इस बार ईडी दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराते हैं या नहीं?